जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ की बैठक

जिला संवाददाता, विनय मिश्र, देवरिया।

देवरिया । संचारी रोग नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित दस्तक अभियान के संदर्भ में जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने सीएमओ कार्यालय के धनवंतरि सभागार में बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न विभागों के बीच आपसी तालमेल पर जोर दिया गया। डीएम ने सभी अधिकारियों को प्रेरणा के साथ कार्य करने का निर्देश दिए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा प्रत्येक घर पर दस्तक देकर बुखार, खांसी, फाइलेरिया, कालाजार, कुष्ठ, क्षय रोग व कुपोषित बच्चों की सूची संकलित कराने के अलावा साफ-सफाई और बीमारियों से बचाव के लिए जनसामान्य को जागरूक किए जाने पर विशेष जोर दें।उन्होंने संचारी रोगों के विषय में जागरूकता को आवश्यक बताया गया। यह कार्यवाही 30 अप्रैल तक नियमित रूप से करने को कहा। गांवों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता कराने के लिए शेष रह गए इंडिया मार्का हैंडपंप की मरम्मत और रिबोर कराया जाए। जहां ओवरहेड टैंक से पानी की आपूर्ति होती हैं, उनकी टंकियों की सफाई कराई जाए। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत स्वच्छता के उपायों, खुले में शौच न करने, मच्छरों की रोकथाम के लिए नागरिकों को जानकारी दी जाए। ग्राम स्तर पर साफ-सफाई, शौचालय की सफाई तथा घरों से जल निकासी के भी उपाय किए जाएं। यथा संभव सूकर बाड़ों को आबादी से दूर स्थापित करवाया जाए।

 

बैठक में मुख्य विकास प्रत्यूष पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजेश झा, सीएमएस डॉ एचके मिश्रा, एसीएमओ डॉ संजय गुप्ता, एसीएमओ डॉ सुरेंद्र चौधरी, डीपीओ कृष्ण कांत राय, डॉ आरपी यादव, डीपीएम पूनम, जिला मलेरिया अधिकारी सीपी मिश्रा, डीसीपीएम राजेश गुप्ता के अलावा अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button