दद्दन यादव हत्याकांड के आरोपी दारोगा को एस पी संकल्प शर्मा ने किया निलंबित।
जिला संवाददाता,विनय मिश्र।
देवरिया जनपद के बरहज थाना क्षेत्र में सतराव चौकी इंचार्ज रहे वीरेंद्र कुशवाहा पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा ने निलंबित कर दिया हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद वीरेंद्र कुशवाहा दरोगा ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे थे। बताया जा रहा है कि कुछ सप्ताह पहले चौकी इंचार्ज का दद्दन यादव से विवाद हो गया था जिसमें चोट लगने के कारण दद्दन यादव मेडिकल कॉलेज में चार करने पहुंचे थे विचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इस मामले में दद्दन यादव की पत्नी सुमन की तहरीर पर दरोगा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही वीरेंद्र कुशवाहा ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे थे जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने वीरेंद्र कुशवाहा को निलंबित कर दिया।