Azamgarh news:अराजक तत्वों ने डीह काली मंदिर की मूर्ति क्षतिग्रस्त की, ग्रामीणों में आक्रोश
Unruly elements damaged the idol of Deh Kali temple, anger among the villagers.
आजमगढ़: नगर पंचायत जहानागंज क्षेत्र के रामपुर गांव में स्थित डीह काली मंदिर में बीती रात अज्ञात अराजक तत्वों ने मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। शुक्रवार तड़के करीब 4:30 बजे जब ग्रामीण जगदम्बा सिंह स्थल की सफाई के लिए पहुंचे, तो उन्होंने मूर्ति की गर्दन टूटी हुई देखी। इसकी सूचना उन्होंने तुरंत ग्रामीणों को दी।घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और इस कृत्य की कड़ी निंदा की। लोगों ने बताया कि वर्ष 2012 में भी इसी स्थल पर ऐसी घटना हो चुकी है, जिससे ग्रामीणों में गहरा रोष है।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जहानागंज अतुल कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों को शांत रहने की अपील करते हुए आश्वासन दिया कि दोषियों की जल्द पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही नई मूर्ति स्थापित करने का सुझाव देते हुए प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य है और शांति व्यवस्था बनी हुई है।



