जमीनी विवाद मे भाई ने भाई को सुलाया मौत की नींद।

जिला संवाददाता, विनय मिश्र, देवरिया।

 

 

देवरिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमीन के विवाद में भाई भाई को मौत नींद सुलाया दिया छोटे भाई ने अपने ही सगे भाई को लाठी डंडे से पीट कर हत्या कर दी। क्षेत्र के बंजरिया गांव के टोला पोखरभिण्डा निवासी मुमताज अली 55 वर्ष पुत्र अहमद खान और उनके सगे छोटे भाई मे काफी दिनों से जमीन का विवाद चलता है। जिसको लेकर सोमवार को पंचायत भी हुआ दोनों भाईयों मे सहमति भी बन गयी मंगलवार की सुबह छोटा भाई उसी जमीन पर किचन का निर्माण कराना सुरू कर दिया जिसको देखने के लिए बडा भाई मुमताज मौके पर गया तो छोटे भाई के परिजनों को यह बात नागवार लगी और दोनों मे कहा सुनी शुरू हो गई और थोड़ी देर में मारपीट शुरू हो गई उसी दौरान छोटे भाई और उसके परिजनों ने मिलकर लाठी डंडे से बड़ा भाई मुमताज को बुरी लाठी डंडों से मारा जिसमे मुमताज गम्भीर रूप से घायल हो गये घायल मुमताज को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया फिर परिजनो ने शव को लेकर गांव पहुचें तबतक आरोपी घर छोड़कर फरार हो गये घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दीया गया है। पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है। पंचनामा कराकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।वही मृतक की पत्नी लायला खातुन व बेटे अब्दुल वकार बेटी जसीरून का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के बेटे अब्दुल वकार ने अपने चाचा समेत पांच लोगों के विरूद्ध स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर न्याय की मांग की है। इस दौरान इस दौरान थाना प्रभारी रणजीत सिंह भदौरिया ने कहा कि जमीनी विवाद मे एक व्यक्ति की मौत हो गई है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।

एसडीएम व सीओ ने किया घटनास्थल का निरीक्षण आर्थिक सहायता के लिए परिजनों को दिया अश्वासन

 

घटना की सूचना मिलते ही बंजरिया गांव पहुंचे एसडीएम विपिन कुमार दिवेदी व सीओ संजय कुमार रेड्डी ने मृतक मुमताज की पत्नी व परिजनों से मुलाकात कर आर्थिक सहयोग व सरकारी लाभ देने का अश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button