ईद उल अजहा ( बकरीद) पर गर्मी के मौसम में पिलाया गया शरबत

जिला संवाददाता,विनय मिश्र,देवरिया।

नगर पालिका परिषद गौरा बरहज में आज नगर अध्यक्ष श्वेता जयसवाल एवं समाज सेवी श्याम सुंदर जायसवाल द्वारा गौरा मदरसा ,पैना रोड ईदगाह पर उपस्थित होकर

 

नमाज़ अदा करने के बाद समस्त मुस्लिम भाइयों से मिलकर मुबारक बाद अदा किए। तथा गर्मी के मौसम को देखते हुए शरबत पिलाने ने की व्यवस्था की गई इस अवसर पर नगर

 

पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल एवं समाजसेवी वे श्याम जायसवाल ने सभी मुस्लिम भाइयों को शरबत वितरित भी किया गया और बकरी पर मुबारकबाद भी दिया।

Related Articles

Back to top button