गो तस्करी करने वालों के खिलाफ कर्नाटक सरकार का ऐतिहासिक निर्णय (गो तस्करी या बोली से नहीं गोली से लगेगी लगाम)

Karnataka government's historic decision against cow smugglers (Cow smuggling will be curbed by bullets, not by words)

जयपुर, ( मनोहर लाल शर्मा राजस्थान प्रभारी)
कर्नाटक सरकार के फैसले से राजस्थान में गौ माता प्रेमियों और सनातनियों में खुशी की लहर गो तस्करों और गौ हत्यारे को बीच सड़क पर गोली मारने के आदेश जारी कर कर्नाटक सरकार ने न केवल हिम्मत का काम किया है बल्कि देश की उन सरकारों के लिए भी यह मार्ग प्रशस्त कर दिया है कर्नाटक सरकार ने प्रदेश में गाय की तस्करी करने वालों को पैगाम सुना दिया है की कोई भी जाहिल गाय तस्करी में लिफ्ट पाया जाता है और तस्करी के लिए गाय को ले जाता पकड़ा जाता है तो उसको सरेआम सड़क पर गोली मार दी जाएगी कर्नाटक में गो तस्कर और गौ हत्यारे पर लगाम लगाने के लिए वहां की लोकप्रिय सरकार ने यह कठोर कदम उठाया है कर्नाटक सरकार के इस ऐतिहासिक कदम से भले ही वर्ण शंकर नस्ल के अति बुद्धि कुकुरमुथु को पेट में मरोड़ हो पर सत्य सनातन के अनुयायियों और गौ भक्तों के अलावा देश के साधु संतों में सरकार के इस फैसले से खुशी का ठिकाना नहीं है कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में लगातार गायों की चोरी से लोग गुस्से में है यहां बड़े पैमाने पर गो तस्करी की शिकायत सरकार को मिल रही थी जिले के प्रभारी मंत्री मंकल एस बेध बुधवार को आधिकारिक तौर पर बयान देते हुए पुलिस के अफसर को सरकार के निर्णय से अवगत कराया है कि किसी भी कीमत पर गौ माता की तस्करी बर्दाश्त नहीं होगी मंत्री ने कहा है कि अब को तो स्कूल को सरेआम सड़क पर ही गोली मार दी जाए मंत्री मंकल एस बेध वेद ने कहा है कि गौ माता विश्व की माता है जिनकी हम पूजा करते हैं उन्हें कोई नुमाइंदा दुख दे उनकी हत्या करें यह कैसे बर्दाश्त किया जा सकता है इसलिए उन्होंने कहा है कि सरकार ने अब को गौ तस्करऔर हत्यारौ को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिया है उल्लेखनीय है कि कर्नाटक के होनावर में हाल ही में कुछ जहिलौ गर्भवती गौ माता को गौ मांस के लिए निर्माता पूर्वक मार डाला इन दरिंदों की इस हरकत को लेकर पूरे इलाके में घुसा फैल गया और आम जन विरोध में सड़कों पर उतर आया जनता की ताकत को देखकर सरकार के मंत्री को मौके पर जाना पड़ा आखिर सरकार ने लोगों के गुस्से को देखते हुए यह सख्त कदम उठाया की गो तस्कर जिंदा नहीं बचेंगे सरकार के मंत्री के इस ऐलान के बाद कर्नाटक के लोगों ने राहत की सांस ली है सार्वजनिक रूप से मंत्री वैद्य ने बताया कि सरकार लगातार ऐसे हरामखोर लोगों से परेशान हो गई थी जो बार-बार अपील करने के बावजूद भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे थे अब ऐसे लोगों को सड़क पर ही गोली मार दी जाएगी मंत्री ने कहा कि प्रदेश में लंबे अर्शे से गो तस्करी नहीं रख रही थी अब अपराधियों का गोली के सिवा कोई इलाज नहीं है मित्रों आश्चर्य तो यह है कि कर्नाटक सरकार के चौंकाने वाले फैसले से कुछ वर्ण शंकर हिंदू भी विचलित हुए हैं बगैर नहीं रहेंगे पर गाय का महत्व समझने वाले संसार भर के लोग कर्नाटक सरकार के फैसले का स्वागत करते हैं कर रहे हैं मैं जानता हूं कि मेरे इस आलेख पर कुछ कल मोह मुझे कोसेंगे भी पर गौ माता और सत्य सनातन से जुड़े लोग मुझे इस आलेख के लिए आशीर्वाद दिए बगैर नहीं रहेंगे हम सब की यह जानकारी और लापरवाही है कि हम मुट्ठी भर लोगों के पापों पर अपनी प्रतिक्रिया कभी नहीं देते हैं और ना ही कभी कलम उठाते हैं प्रयाग में चल रहे हैं महाकुंभ पर टीका टिप्पणी करने में दोस्त को कम कुत्तों की जवान भी चल रही है और कलम भी मुझे फेसबुक और सोशल मीडिया पर वर्णन शंकर नस्ल के लोगों की इन सनातन विरोधी बातों को सुनकर हैरानी होती है पर यारों इसमें ऐसे वर्ण संकरौ का क्या कसूर उन्हें पता ही नहीं है कि वह किस नमूने की पैदाइश है उनके धरती पर अवतरण का कारण कारण क्या है इसका उन्हें महान कैसे हो पर इन धरती के बकवादी पापों के कारण पूरा सनातनी समाज शर्मिंदा जरूर है कर्नाटक सरकार ने देश की तमाम सरकारों को आईना तो दिख ही दिया है या यूं कहें कि देश की सभी सरकारों का इस बाबत मार्ग प्रस्तुत किया है कि गौ तस्करों का पुख्ता और परमानेंट इलाज कैसे होगा स्पष्ट है कि समझने से कोई नहीं माने तो फिर उसका इलाज गोली ही है भारत राष्ट्र की सुधि जनता ने मौजूदा सरकार को सट्टा सौंपते हुए यही उम्मीद की थी कि भारत आतंक मुक्त होगा और गौ माता की तस्करी और हत्या रुकेगी ऋषि मुनियों की इस पावन पवित्र धरा पर पपिया का यह कुकर्म बंद होगा कर्नाटक सरकार ने तो हिम्मत कर डाली है अब जरूरत है और सरकारों कीअब देश में सर्वाधिक गौ तस्करी के लिए बदनाम मेवात इलाकों की बारी है यूपी और हरियाणा से सटे राजस्थान के मेवात में गो तस्करी और गौ हत्या सरकार के माथे पर कलंक है इस कलंक को धोने के लिए यहां भी बोली का नहीं गोली का सहारा लेना होगा

Related Articles

Back to top button