ब्रेकिंग मुंबई के चुनाभट्टी में एस बी डेव्हलपर विकासक सावला बिल्डर ने 590 लोगों को घर का सपना दिखा किया बेघर

सेल-310 व रिहेब-280 के रहिवासीयो के घर का टूटा सपना

मुंबई/अजय उपाध्याय
चुनाभट्टी के पास स्वदेशी मिल कम्पाउंड मे बनी सप्तर्षी को .ऑप.हौ.सोसायटी मुंबई महानगर मे (म्हाडा)के तहत रिडेवेलपमेंट परियोजना की एक इमारत पर चल रहे विवाद ने सेल -310 व रिहेब -280 टोटल 590 लोगों को बेघर कर दिया है। सप्तर्षी कॉ.आप.हौ.सोसायटी नामक सोसायटी के लोग पिछले 10 सालों से किराए के मकान में जीवन बिताने को मजबूर हैं। चुनाभट्टी वी.एन पूरव मार्ग के स्वदेशी मिल कंपाउंड के रिडवेलपमेंट प्रॉजेक्ट का काम एस.वी. डेवलेपर विकासक सावला बिल्डर ने इमारत बनाने का काम करीब 10 साल पहले शुरू किया था। प्रॉजेक्ट के तहत 21 मंजिले की इमारत बनानी थी सावला बिल्डर ने तीन साल मे इमारत बनाने का वादा किया था करीब दस साल मे 80% तक का काम अब तक पूरा हुआ है। इस बीच,मे अचानक सावला बिल्डर ने फोसन हाईव व कार्बन हाईव नामक चायनीज को बिल्डर को अपना प्रोजेक्ट बेच दिया और चायनीज बिल्डर उक्त प्रकल्प को अधुरे मे छोडकर चाईना भाग गया हैऔर 8 महिने से टेनंट को भाडा भी नही दिया गया जिससे स्थानिक रहिवासी दर बदर भटकने को मजबूर है संबंधित बिल्डर को जब प्रॉजेक्ट दिया गया था तो उसने इस प्रकल्प को दुसरे बिल्डर को क्यो दिया प्रकल्प को पुरा क्यो नही किया!स्थानीय सप्तर्षी कॉ.ऑप.हौ.सो.के टेंनट व राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के सचिव संजीव उपाध्याय ने बताया कि उक्त प्रकरण मे स्थानिक रहिवासीयो को न्याय दिलाने के सम्बन्ध व बिल्डर पर कारवाई करने हेतू शासन प्रशासन यहा तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने के बावजूद अब तक कोई समाधान कारक प्रतिक्रिया नहीं दी गयी है। उपाध्याय का कहना है, कि ‘यदि पहले पता होता कि यह सावला बिल्डर ऐसा करने वाला है तो, हम रिडवेलपमेंट के लिए जाते ही नहीं। वहीं, यदि सावला बिल्डर उक्त प्रकल्प को पुरा नही करना था तो इमारत का काम शुरू होने से पहले ही रुका दिया होता है।’ वर्तमान में प्रॉजेक्ट रुकने से बीते 10 सालों से 590 लोग किराए पर रहते हैं और दर-बदर यहां-वहां भटकने को मजबूर हैं।इसके अलावा अब सोसायटी के लोगों ने निर्णय लिया है कि भगोडे चायनीज बिल्डर के पिछे भागने से अच्छा से संबंधित बिल्डर एस. वी.डेव्हलर सावला को ही पकडा जाये और अधर मे लटके पडे प्रकल्प को पूर्ण कराया जाये अगर सावला बिल्डर उक्त प्रकल्प को पुरा नही करा पाता है तो सप्तर्षी कॉ.ऑप.हौ.सोसायटी इसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवायेगा ऐसा निर्णय सोसायटी के मीटिंग मे लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button