शेखपुरा में शिक्षक की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

[ad_1]

शेखपुरा, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। बिहार में दिनदहाड़े एक सरकारी स्कूल के शिक्षक की हत्या गोली मारकर की गई। बाइक से जा रहे शिक्षक को अपराधियों ने रोक कर तीन गोली मारी।

अपराधियों ने शेखपुरा चेवाड़ा रोड में बसंत गांव के पास वारदात को अंजाम दिया। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल शिक्षक को पुलिस के सहयोग से तत्काल स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद शिक्षक को सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शिक्षक की पहचान जिले के अरियरी थाना के हुसैनाबाद गांव निवासी पिंटू रजक के रूप में हुई है। पिंटू गुनहेसा गांव में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। शिक्षक का स्कूल में आपत्तिजनक वीडियो भी पिछले साल वायरल हुआ था, जिसको लेकर विभाग के द्वारा शिक्षक पर कार्रवाई भी की गई थी।

जानकारी के अनुसार, शिक्षक अपनी बाइक पर स्कूल जा रहे थे। तभी बसंत गांव से पहले ही अपराधियों ने घेरकर उन्हें गोली मार दी। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शिक्षक के अस्पताल पहुंचाया, जहां शिक्षक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया की जा रही है।

शेखपुरा के एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि शिक्षक पिंटू रजक को सुबह करीब 9.30 बजे अपराधियों ने गोली मार दी। अस्पताल में इलाज के दौरान शिक्षक की मौत हो गई। पुलिस दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। परिवार ने कोई नाम नहीं दिया गया है। आपसी रंजिश का मामला लग रहा है।

मृतक शिक्षक की पत्नी ने बताया कि हमें सूचना दी गई कि पिंटू रजक का एक्सीडेंट हो गया है। हम यहां अस्पताल पहुंचे तो पता चला की उनकी गोली लगने से मौत हो गई है। मृतक की पत्नी ने आगे बताया कि दुश्मनी के कारण ये घटना हुआ है।

–आईएएनएस

एफजेड/

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button