मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया जगह जगह आयोजन।

जिला संवाददाता, विनय मिश्र, देवरिया।

 

देवरिया जनपद के विकास खण्ड बरहज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय नदुआ में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई एवं विद्यालय के स्काउट गाइड के बच्चो की सहायता से रंगोली बना कर लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया गया। छात्रों एवं अध्यापकों ने गांव में डोर टू डोर भ्रमण करके लोगों को एक जून को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने हेतु प्रेरित किया।

 

भटनी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय टेघरा विकास मे जागरूकता रैली, मतदाता शपथ, रंगोली व अन्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्राओं ने रंगोली बनाकर लोगों को मतदान हेतु प्रेरित किया। भलुअनी के कंपोजिट स्कूल तेनुआ चौबे में मतदाता जागरूकता हेतु छात्राओं ने हाथों पर मेहंदी रखकर उसमें चुनाव संबंधी स्लोगन लिखे एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 

पथरदेवा विकास खंड जोगिरहां गांव मे बीएलओ अभिषेक पांडेय ने ग्राम वासियों को मतदान की शपथ दिलाते हुए उन्हें बिना किसी दबाव के मतदान करने की बात कही। प्राथमिक विद्यालय सिधावें में छात्रों ने मतदाता जागरूकता संबंधित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

 

 

बैतालपुर ब्लॉक में प्राथमिक विद्यालय तिवई के छात्रों ने ग्राम सभा में मतदाता जागरूकता रैली निकाली एवं स्लोगन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर उसके माध्यम से लोगों को एक जून को मतदान हेतु जागरूक किया।

 

 

उपरोक्त कार्यक्रमों में अरुणा मिश्रा, धिमान्शु सिंह मनोज कुमार, राय,अजीत यादव,ओम मिश्रा, राणा प्रताप पाण्डेय, दीपक जायसवाल, संजय प्रजापति, आशुतोष शाह, रश्मि उपाध्याय,रजनी जयसवाल, आशा कुमारी, प्रीति कुमारी, सूर्य प्रकाश मिश्रा एवं अमित कुमार उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button