शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी,पीड़ितों ने एसपी से लगाई गुहार

Fraud of lakhs in the name of share trading, victims appealed to SP

जबलपुर के अधारताल थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर से पहुँचे करीब 6 लोगो ने एसपी को शिकायत पत्र देते हुए गुहार लगाई है।जहा आए हुए पीड़ितों ने बताया की उनकी कालोनी में रहने वाले संजीव श्रीवास्तव और निशा शर्मा के द्वारा शेयर ट्रेडिंग में इन्वेस्ट करने और 10 प्रतिशत से अधिक लाभ दिए जाने का झांसा देते हुए उनसे करीब 30 लाख रु ले लिए।वही जब लाभ के रु और अपना मूलधन मांगा गया तो दोनो उनके दिए हुए रुपये वापस नही कर रहे है।वही जब मांगो तो गुंडे बदमाशो से जान से मारने की धमकियां दिलवाई जा रही है।वही पीड़ितों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।जहा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी के द्वारा मामले को लेकर अधारताल थाना सीएसपी को विवेचना कर कार्रवाई के निर्देश दिए है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button