रामचन्द्र सिंह (ध्रुव सिंह) हुए “लखनेश्वर गौरव सम्मान से सम्मानित
रिपोर्टर संजय सिंह
रसड़ा (बलिया)। रसड़ा नगर के मुहल्ला पंच मन्दिर निवासी श्री रामचन्द्र सिंह उर्फ ध्रुव सिंह को उनके अध्यात्मिक एवं सामाजिक कार्यों के लिए व्यापार कल्याण समिति रसड़ा के द्वारा संरक्षक सुरेश चन्द के नेतृत्व में रविवार को श्री बड़ी काली माता मंदिर परिसर में माल्यार्पण कर अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह के साथ “लखनेश्वर गौरव सम्मान” से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुरेश चन्द ने कहा कि जिस प्रकार श्री सिंह ने स्वनिधि से अति महत्वपूर्ण तथा अतुलनीय योगदान देकर श्री बड़ी काली माता मंदिर व श्री छोटी काली माता मंदिर का मराठा शैली में निर्माण कराकर काली माता को भव्यात्मक स्वरूप देकर पुनर्स्थापित किया है उससे रसड़ा नगर सहित समूचे लखनेश्वर क्षेत्र को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है जिसके लिए समिति ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए “लखनेश्वर गौरव सम्मान” से सम्मानित किया है। इस अवसर पर मोहम्मद युनूस, विनोद शर्मा, गोपाल जी, आशुतोष सोनी, कृष्ण कुमार गुप्ता, गौतमबुद्ध जायसवाल, अनिल कुमार मद्धेशिया, राजेन्द्र सैनी आदि उपस्थित रहे।