छठ पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह। 

 

विनय मिश्र,जिला संवाददाता।

बरहज ,देवरिया। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है नगर से लेकर गांव तक के लोग सरयू तट के किनारे किनारे बेदी का निर्माण कर रहे हैं वहीं जहां ग्रामीण अंचलों में पोखरे आदि है वहां भी गांव के नवयुवक को द्वारा साफ सफाई एवं बेदी निर्माण का कार्य हो रहा है आज बरहज नगर में खरीदारी करने वालों की काफी भीड़ देखी गई और छठ पूजा को लेकर पूजन में काम आने वाली वस्तुओं की खरीदारी करते हुए लोग नजर आए फल से लेकर सब्जी तक कपड़े आदि की दुकानों पर काफी भीड़ देखी जा रही है फल और सब्जी के नाम आज के दिन आसमान छू रहे हैं वहीं ईख भी ऊंचे दाम पर बिक रहे हैं पूछने पर लोग यह बता रहे हैं कि एक ईख की कीमत ₹20 है, ठीक इसी तरह फल और सब्जियों के नाम भी बढे हुए हैं श्रद्धा और आस्था का यह महापर्व ऐतिहासिक पर्व बन गया है ।

Related Articles

Back to top button