'आप' के ईवीएम पर सवाल उठाने पर आशीष शेलार का तंज, यह अर्बन नक्सलवाद का लक्षण

[ad_1]

मुंबई, 5 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के मुंबई अध्यक्ष एवं बांद्रा पश्चिम से विधायक आशीष शेलार ने बुधवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात की। इस दौरान उन्होंने दिल्ली चुनाव में ‘आम आदमी पार्टी’ (आप) के ईवीएम पर सवाल उठाने पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अर्बन नक्सलवाद गुट के लोग देश की संस्थाओं पर ऐसे ही सवाल उठाते हैं।

दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के ईवीएम पर सवाल उठाने को लेकर भाजपा विधायक आशीष शेलार ने कहा, “ईवीएम पर सवाल उठाने का मतलब है कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल चुनाव हार रहे हैं। चुनाव की शुरुआत हुई, तो उन्होंने वोटिंग लिस्ट पर सवाल उठाया। प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों पर सवाल उठाया और चुनाव के दिन ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं। अगर वो जीतेंगे तो ईवीएम ठीक और अगर हारने की नौबत आई तो ईवीएम को खराब बता देंगे।”

उन्होंने आगे कहा, “सुप्रीम कोर्ट द्वारा मामले को स्पष्ट करने के बाद भी वो ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं। वो खुद को सुप्रीम कोर्ट के ऊपर मानते हैं। अर्बन नक्सलवाद गुट देश के सभी संस्थाओं पर सवालिया निशान खड़ी करते हैं। अब ऐसे सवाल केजरीवाल उठा रहे हैं।”

महाकुंभ में पीएम मोदी के स्नान करने पर विपक्षी नेताओं के सवाल उठाने को लेकर भाजपा नेता ने कहा, “महाकुंभ में स्नान करना क्या गलत बात है। इस पर सवाल क्यों उठाने चाहिए? ये उनकी व्यक्तिगत आस्था है। वहीं, महाकुंभ में लाखों-करोड़ों लोग आ रहे हैं, ऐसे में वो प्रधानमंत्री होने के नाते इसकी व्यवस्था भी देखने जा रहे हैं। ऐसे सवाल उठाना विरोधियों के पेट और मन में जो डर है, उसको बयां करता है। पीएम मोदी जनता से जुड़े हुए हैं, वहीं जनता पीएम मोदी से जुड़ी हुई है, इसका डर विरोधियों के पास है। वहीं, तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले लोग महाकुंभ जाने से बचते हैं, इसको जनता देख रही है।”

–आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button