Mau news:जनसमस्यायो का निस्तारण प्रमुखता से हो,पीड़ित को न्याय मिले
घोसी तहसील सभागार में राजस्वकर्मचारियो की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश देते एसडीएम सुमित कुमार सिंह।
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ:घोसी तहसील के सभागार में शुक्रवार को एसडीएम सुमितकुमार सिंह ने तहसील क्षेत्र के लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षकों की एक बैठक लेकर जनसमस्यायो के निस्तारण में तेजी लाने का निर्देश दिया। उपस्थित सभी कर्मचारियों से एसडीएम ने परिचय करने के साथ ही निर्देश देते हुए कार्यों में पारदर्शिता एवं तेजी लाने को कहा गया।
एसडीएम सुमित कुमार सिंह ने घोसी तहसील क्षेत्र के राजस्व निरीक्षकों एवं लेखपालों को सम्बोधित करते हुए कहाकि आप सभी मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव के साथ अन्य अधिकारियों के द्वारा भेजी गई जनसमस्यायो को प्रमुखता से मौके पर जाकर निस्तारण करे।खेसरा,घरौदी आदि फीडिंग कार्य समय से पूर्ण किया जाय। क्षेत्र के जनता की आई समस्याओं की जाँच गांवो में जाकर भूमिविवाद या अन्य समस्याओं को मौके पर ही समाधान का सार्थक प्रयास करें।निस्तारण में पारदर्शिता के साथ दोनों पक्षों की सुनकर भौतिक सत्यापन के साथ समाधान कराये।तहसील दिवस सहित अन्य स्थानों से आये जन शिकायतों का निस्तारण मौक़े पर स्थलीय निरीक्षण करने के साथ यह भी सुनिश्चित करें कि पीड़ित के साथ न्याय होने चाहिए।जिससे पीड़ित का कानून पर विश्वास बना रहे ।उन्होंने कार्यों में लापरवाही लाने वाले कर्मचारियों को चेतावनी दिया कि वे अपने कार्य प्रणाली में सुधार लाये अन्यथा लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।तहसीलदार धर्मेंद्र पाण्डेय ने कहाकि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने के साथ ही पीड़ित को न्याय दिलाना ही लक्ष्य होना चाहिए ।इस अवसर पर लेखपाल संघ के अध्यक्ष अरविन्द पाण्डेय, कानूनगो चंद्रशेखर सिंह, सुधाकर, राजेश सिंह,रितेश सिंह, पंकज चौहान, स्टेनो विपिन कुमार, पेशकार आशुतोष कुमार,वीआरसी शकीलअहमद,मनोज यादव, सुनील आदि उपस्थित रहे।