Azamgarh :नेहरू युवा केंद्र द्वारा सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं साइंस मेले का आयोजन 19 नवंबर से होगा

नेहरू युवा केंद्र द्वारा सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं साइंस मेले का आयोजन 19 नवंबर से होगा

 

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव

प्रतिभागियों की उम्र 1 जनवरी 2025 को 15 से 29 साल होनी चाहिए

युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास विभाग आजमगढ़ व नेहरू युवा केन्द्र आजमगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में जनपद स्तरीय युवा उत्सव के अन्तर्गत सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं साइंस मेला का आयोजन 19 नवम्बर, 2024 को सर्वोदय पब्लिक स्कूल हरबंशपुर आजमगढ़़़ में किया गया है। जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला अध्यक्ष भाजपा आजमगढ़ मा0 श्री कृष्ण पाल तथा समापन व पुरस्कार वितरण जिलाधिकारी आजमगढ़ श्री नवनीत सिंह चहल द्वारा किया जायेगा। जनपद स्तरीय युवा उत्सव में लोकनृत्य(समूह), लोकनृत्य (व्यक्तिगत/एकल), लोकगीत (समूह), लोकगीत (व्यक्तिगत/एकल), कविता, कहानी लेखन, चित्रकारी, डिक्लेमेशन की प्रतियोगिताएं एवं सांइस मेला का आयोजन किया जायेगा। जनपद स्तरीय युवा उत्सव में सभी विकास खण्डों के अतिरिक्त समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, शासकीय एवं अर्द्धशासकीय शिक्षण संस्थाएं तथा उपर्युक्त कार्य से जुड़ी हुई निजी संस्थाओं के साथ ही साथ शहरी व ग्रामीण कलाकार जिनकी उम्र दिनांक 01 जनवरी, 2025 को 15 से 29 वर्ष के मध्य हो प्रतिभाग करेंगे। जनपद स्तरीय युवा उत्सव में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button