आजमगढ़:भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं वामपंथी दल द्वारा महंगाई, बेरोजगारी,लोकतंत्र पर हो रहे हमले से संबंधित राष्ट्रपति राज्यपाल का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

रिपोर्ट: हाजी रज्जाक अंसारी

अतरौलिया आज़मगढ़।बूढ़नपुर तहसील परिसर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवम वापपंथी दल द्वारा बढ़ती महंगाई बेरोजगारी साम्प्रदायिक ध्रवीकरण असंसदीय भाषा का प्रयोग रोकने वा संविधान तथा लोकतंत्र पर ही रहे हमलों को लेकर संबंधित ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति वा राज्यपाल का ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। जिसमे 10 सूत्री मांग किस प्रकार है इस प्रकार हैं लोकतंत्र संविधान के संगी ढांचे पर हो रहे हमले पर तत्काल रोक लगाई जाए
वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मध्य नजर मणिपुर उत्तराखंड और पूरे देश में सांप्रदायिकता का माहौल खराब किया जा रहा है तत्काल इस पर रोक
शिक्षा के निजीकरण पर रोक लगाई जाए
सरकारी नौकरी में रिक्त पदों पर लाखों पदों को तत्काल भरा जाए जब तक बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा हैं तब तक बेरोजगारी भत्ता दिया जाए,किसानो की सभी तरह के कर्ज को माफ किया जाए और किसानों से हुए समझौते को लागू किया जाए,भोजन और दावों से जीएसटी हटाई जाए
नहरो और माइनरो में हेडऔर टेल तक पानी पहुंचाया जाए
मनरेगा को विस्तृत कर पूरे वर्ष भर कार्य की गारंटी दी जाए उसकी न्यूनतम मजदूरी ₹600 की जाए,आवास का फंड ₹5लाख कर हर पात्र व्यक्ति को आवास गारंटी दी जाए,गरीबों के घरों को बुलडोजर करना बंद कीजिए और गरीबों की बस्तियों और ग्राम सभा की भूमि पर बसे हैं उसे पर उनका नाम दर्ज कराया संबंधित ज्ञापन की मांग की और विरोध प्रदर्शन किया आगे 11 अक्टूबर को लखनऊ के इको गार्डन पर पार्क में वृहद धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी इस मौके पर वेदप्रकाश, जितेंद्र पांडे , रामनीहुर वेद प्रकाश उपाध्याय, रामजन्म यादव, जिला मंत्री विनोद कुमार, इम्तियाज बेग, लालू यादव, लल्लू, बृज बिहारी, भानु, मटरू, सूर्यकेश ,लक्ष्मी गणेशसहित अनेक लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button