गाजीपुर:हर गांव गरीब किसान नौजवान तक पहुंच रहा सरकार का योजना – अभिनव सिन्हा
गाज़ीपुर। बिरनो विकासखंड अंतर्गत तियरा ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम हुआ संपन्न इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता अभिनव सिंह ने दीप प्रज्वलित और मां सरस्वती के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम प्रधान गंगा राम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।इस अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद ऐसा पहली बार हुआ है की सरकार की योजनाओं को हर घर पहुंचाने के लिए एक विडियो क्लिप के जरिए हर गांव गली मे विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वारा पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है यह एक बहुत बड़ा अवसर है, जिसमें केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर हम स्वयं जरूरतमंद, गरीब, शोषित एवं पीड़ित लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। यह योजना केवल शासकीय अधिकारियों की जिम्मेदारी नहीं बल्कि हम सभी की जिम्मेदारी है। हम सभी को आज संकल्प लेना है कि शासन की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे। इसके लिए हम लगातार कार्य करेंगे और हमारे प्रधानंमत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी लगातार गरीबों और समाज के प्रत्येक वर्ग के विकास के लिए चिंता कर रहे है। गरीब ,किसान ,विकलांग, विधवा, और युवाओं के यह सरकार चिंतनीय है इस मौके पर किसान सम्मन निधि योजना प्रधानमंत्री आवास शौचालय आयुष्मान कार्ड का प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि के द्वारा लाभार्थियों को दिया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता कुंवर रमेश सिंह पप्पू,मनोज सिंह ,विनोद खरवार ,रामलाल सिंह घुरा, गंगाराम प्रधान ,अवधेश राजभर, मन्नू राजभर प्रमोद सिंह, संतोष पांडेय, राकेश यादव,प्रमोद राय सहित अन्य विभागों के कर्मचारी और अधिकारी गण मौजूद रहे। इस अवसर पर पंचायत सचिव जयप्रकाश राम ने आए हुए सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।