Up upchunav : सपा बोली मतगणना में बेईमानी न होने दे, वरना जनता आयोग के खिलाफ करेगी आंदोलन

Lucknow: Election results for nine seats in Uttar Pradesh will be declared today. Before the results, the Samajwadi Party has made a big allegation on the Commission. He said that it is a mistake of the Election Commission to make BJP's party dishonest. Don't let it happen in the counting of votes or else people will protest against the commission this time. Samajwadi Party wrote on its social media platform X that it is a mistake that EC polling is rigged dishonestly and biased/dishonestly working in favor of BJP, please request ECI, ECUP and Rajeev Kumar not to allow dishonesty in counting otherwise. People will protest and this time the protest will be against ECI. Fair voting and honest counting of votes is the right of the people and no one should deprive the people of the right of the people. It is known that the counting of votes for the by-elections on nine assembly seats in Uttar Pradesh has started from eight o'clock in the morning today. Counting of votes will take place in minimum 20 rounds in Sisamu and maximum 32 rounds in Kundarki, Karahal, Phulpur and Mazwan. Three-tier security has been provided at the polling station. During the counting of votes, monitoring is being done by CCTV cameras from the control room. BJP and SP are competing for every seat in the election. BSP has also tried to triangulate the election on some seats.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर आज चुनाव नतीजे घोषित होंगे। नतीजों से पहले समाजवादी पार्टी ने आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा के पक्ष बेईमानी कर ही चुका है। मतगणना में इसे ना होने दें वरना जनता इस बार आयोग के खिलाफ जनांदोलन करेगी। समाजवादी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि चुनाव आयोग मतदान में तो धांधली बेईमानी और भाजपा के पक्ष में पक्षपाती/बेइमानी काम कर ही चुका है ,कृपया ईसीआई, ईसीयूपी और राजीव कुमार से निवेदन है कि मतगणना में बेईमानी ना होने दें अन्यथा जनता जनांदोलन कर देगी और इस बार जनांदोलन ईसीआई के खिलाफ होगा। निष्पक्ष मतदान और ईमानदार मतगणना जनता का अधिकार है और जनता के अधिकार से जनता को वंचित ना करे कोई। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना आज सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। सीसामऊ में सबसे कम 20 राउंड और कुंदरकी, करहल, फूलपुर व मझवां में सबसे अधिक 32 राउंड में मतगणना होगी। मतगणना स्थल की त्रिस्तरीय सुरक्षा की गई है। मतगणना के दौरान कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। चुनाव में भाजपा और सपा से हर सीट पर मुकाबला है। बसपा ने भी कुछ सीटों पर चुनाव को त्रिकोणीय बनाने का प्रयास किया है।

Related Articles

Back to top button