किशोरी की मां लगाया एक युवक पर बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप।
जिला संवाददाता,विनय मिश्र,देवरिया।
बरहज थाना क्षेत्र गांव निवासी एक किशोरी की मां ने थाने में तहरीर देकर अपने गांव के ही युवक पर आरोप लगाते हुए बताया कि मेरी किशोरी शौच के लिए सुबह खेत के तरफ गई थी। वहीं से मेरी किशोरी गायब हो गई काफी खोजबीन करने के बाद जब किशोरी नहीं मिली तो पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कार्रवाई की जाएगी।