आजमगढ़:लोकतंत्र सेनानी ने मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री को नामित डीएम को सौपा ज्ञापन

Democracy fighter handed over a memorandum to the DM nominated by the Chief Minister and Prime Minister

आजमगढ़। लोकतंत्र रक्षक सेनानी के बैनर तले आपातकाल पीड़ितो ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर पार्क में बैठक कर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर पूर्ण रूप से फ्रीडम फाइटर का दर्जा दिए जाने की मांग की है। संगठन अध्यक्ष कन्हैया लाल श्रीवास्तव ने बताया कि सन 1975 की तत्कालीन कांग्रेस की केंद्र सरकार द्वारा आपातकाल लागू किया गया था। जिसमें हम लोगों को भी डीआईआर के काले कानून के अंतर्गत जेलों में बंद कर दिया गया था। हम लोगों को भी भीषण शारीरिक और मानसिक यातनाओं को झेलना पड़ा। इसलिए हम लोकतंत्र सेनानियों की प्रधानमंत्री से मांग है कि हमे भी फ्रीडम फाइटर का दर्जा दिया जाए। इस दौरान पतिराम यादव, नागेंद्र राय, सुभाष चंद्र, रामजी मिश्र, बालमुकुंद, भृगुनाथ आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button