ब्रेकिंग न्यूज़ आजमगढ़:बिलरियागंज में क्यों नहीं जला अलाव लकड़ी का अभाव या अब कभी नहीं जलेगा अलाव
बिलरियागंज में क्यों नहीं जला अलाव लकड़ी का अभाव या अब कभी नहीं जलेगा अलाव
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:उपरोक्त सवाल पत्रकारों के सामने उस समय आया जब 15 जनवरी को पत्रकार बाजार की सड़कों पर निकले तो उस समय सड़क पर आने जाने वाले यात्री और दुकानदार पत्रकारों से बस एक ही सवाल पूछ रहे थे कि आखिर आज बाजार में अलाव क्यों नहीं जला क्या लकड़ी का अभाव है या आज के बाद अलाव कभी जलेगा ही नहींजब इस बात की जानकारी पत्रकारोंने नगर पालिका परिषद बिलरियागंज के ईओ प्रदीप कुमार से पूछा तो उन्होंने बताया कि हमारे संज्ञान में तो ऐसी कोई बात नहीं है फिर पत्रकारों ने कहा कि बाजार तो क्या किसी भी वार्ड में अलाव नहीं जल रहा है तब उनका जवाब था कि हो सकता है रात मे नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मी और एक होटल के कर्मचारी तथा कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया था जिस विवाद के कारण नगर पालिका के कर्मचारी और सफाई कर्मी हड़ताल पर हैं इसलिए अलाव नहीं जला होगा और नहीं तो आज नगर पालिका मे कहीं सफाई हुई है।