जबलपुर:अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग, गोदाम जलकर हुई खाक

Jabalpur: A huge fire broke out due to unknown reasons, the godown was gutted

जबलपुर के लार्डगंज थाना अंतर्गत आने वाली यादव कॉलोनी चौकी के पास कछपुरा क्षेत्र में बीएल मैरिज गार्डन के बगल से बने एक टेंट की गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते उसने पूरी गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया क्योंकि यह गोदाम रिहाईसी इलाके में बनी हुई है लिहाजा आसपास के घरों में भी धुएं का गुबार और आग की लपटे पहुंचने लगी इसे लेकर क्षेत्र में काफी अफरा तफरी का माहौल बन गया। क्षेत्र वासियों ने तत्काल ही दमकल विभाग को इसकी सूचना दी और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । इस दौरान टेंट गोदाम में रखा अधिकतर माल जलकर खाक हो चुका था ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दुर्घटना में किसी भी जनहानि की कोई भी खबर नहीं है वही आग किन कर्म से लगी इन सब की जांच की जा रही है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button