देवरिया कांग्रेस उम्मीदवार सदल प्रसाद ने जनता से मांगा समर्थन।

रिपोर्ट विनय मिश्रा
देवरिया लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे बांसगांव लोकसभा के प्रत्याशी सदल प्रसाद ने कहा कि मैं तीन बार लोकसभा चुनाव लड़ चुका हूं यह मेरा चौथी बार है। विगत तीन बार से बांसगांव लोकसभा सीट भाजपा के सांसद है लेकिन इन 15 सालों में कहीं भी क्षेत्र में विकास का कार्य नहीं हुआ है मैं क्षेत्र में घूम रहा हूं जगह-जगह देखने और सुनने को मिल रहा है। बांसगांव लोकसभा आज भी विकास से कोशो दूर है। अगर जनता ने मुझे समर्थन दिया तो क्षेत्र के विकास के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करूंगा और बांसगांव लोकसभा का पूर्ण विकास कराऊंगा ।भाजपा केवल खोखले वादे करती है धरातल पर काम कहीं नहीं दिख रहा है इसलिए केंद्र में कांग्रेस सरकार का होना आवश्यक है अगर आप सभी का सहयोग और समर्थन मिला तो पूरे बांसगांव लोकसभा में विकास होगा।


