Deoria news:अपनी मांगों को लेकर अधिवक्ता दूसरे दिन भी न्यायिक कार्य से रहे विरतत
Advocates abstained from judicial work for the second day over their demands
बरहज/देवरिया।बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद दीक्षित की अध्यक्षता में अधिवक्ता दूसरे दिन भी न्यायिक कार्य से विरत रहे ।, अलग-अलग न्यायालय में चल रहे मुकदमे की पैरवी करने आए दूर-दूर से आए वादकारी निराश होकर वापस चले गए । देवरिया तहसील में अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के बीच आज 15 दिन से धरना प्रदर्शन चल रहा है अधिकारी अपनी मनमानी रवैया से बाज नहीं आ रहे हैं कुछ अधिवक्ता साथियों पर प्राथमिक की दर्ज कराई गई है इसके समर्थन में हम सभी अधिवक्ता न्याय कार्य का भविष्य कर करते हैं।इस दौरान अधिवक्ता संघ के मंत्री संतोष सिंह, नागेंद्र सिंह, उदय राज चौरसिया, सरवन सिंह रामायण तिवारी शंभू दयाल सिंह सुरेंद्र दीक्षित नागेंद्र मिश्र मुरलीधर यादव मनकेश्वर मिश्र मनभावन सिंह वंश बहादुर सिंह अन्यअधिवक्ता गण उपस्थित रहे।