जबलपुर पुलिस का अनोखा कारनामा,चोर पकड़ने के लिए बिछाया जाल,चोर को गुमशुदा बताकर छपवाए पोस्टर, फिर दबोचा
Jabalpur police's unique feat, laid a trap to catch the thief, printed posters declaring the thief as missing, then caught him
जबलपुर की यादव कॉलोनी चौकी पुलिस द्वारा कम्प्यूटर शॉप में चोरी करने वालों को पकड़ने के लिए अपनाया गया नायाब तरीका पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस ने चोर को गुमशुदा बताकर उसके पोस्टर लगवा दिए, जिसके बाद आसानी से उसकी लोकेशन मिली और वह अपने साथियों सहित गिरफ्तार हो गया। चौकी प्रभारी सतीश झारिया ने बताया कि 1-2 जनवरी की दरम्यानी रात चौकी क्षेत्र अंतर्गत आशीष कम्प्यूटर पर चोरों ने धावा बोलकर करीब डेढ़ लाख रुपए पार कर दिए थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने के बाद जब घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो एक युवक दुकान के आसपास संदिग्ध हालत में दिखा। जिसके बैनर, पोस्टर और फ्लैक्स गुमशुदा के नाम से छपवाए गए और जानकारी देने वाले को 10 हजार रुपए का ईनाम देने की घोषणा की गई। जिसके बाद पुलिस के पास लगातार उसकी जानकारी देने के लिए फोन आने लगे और फिर उसकी लोकेशन सागर में मिली, जहां से उसे दबोच लिया गया। आरोपी का नाम मनीष यादव बताया जा रहा है, जिसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। आरोपी के पास से चुराए गए डेढ़ लाख रुपए में से 1 लाख 18 हजार रुपए बरामद भी कर लिए गए हैं। मनीष के खिलाफ पूर्व में भी चोरी और मारपीट के प्रकरण दर्ज हैं।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट