बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का एक और आरोपी नागपुर से गिरफ्तार

Another accused in Baba Siddiqui murder case arrested from Nagpur

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में स्थानीय पुलिस ने नागपुर में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।

 

मुंबई क्राइम ब्रांच ने मुंबई की एक टीम को नागपुर भेजा था। इस टीम ने शुक्रवार को अकोला जिले के अकोट शहर के रहने वाले सुमित दिनकर वाघ (26) को गिरफ्तार किया।

 

सुमित पर आरोप है कि उसने कर्नाटक बैंक में गुजरात की पेटलाद शाखा के खाते का इस्तेमाल कर नरेश कुमार (गिरफ्तार आरोपी गुरनेल सिंह का भाई), रूपेश मोहोल और हरीश कुमार को पैसे ट्रांसफर किए थे। इसके अलावा, उसने सलमान वोरा के नाम पर खरीदे गए एक नए सिम कार्ड का उपयोग कर इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भी लेनदेन किया था।

 

यह लेनदेन वांछित आरोपी शुभम लोकर के निर्देश पर किया गया था, जो अकोट का उसका बचपन का दोस्त था। दोनों अकोट शहर के एक कॉलेज में साथ पढ़ते थे। सुमित और शुभम की भूमिका इस मामले में अहम मानी जा रही है। अब सुमित को मुंबई लाया जा रहा है।

 

इससे पहले फाजिल्का से गिरफ्तार आरोपी आकाशदीप गिल ने अहम खुलासे किए थे।

 

मुंबई क्राइम ब्रांच की पूछताछ में गिल ने बताया था कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में वह सीधे तौर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के संपर्क में था। वह उसके दिए गए निर्देशों को गिरफ्तार आरोपी सुजीत सिंह और तीनों शूटरों शिव कुमार गौतम, धर्मराज कश्यप और गुरनेल सिंह तक पहुंचाता था।

 

पूछताछ में गिल ने यह भी खुलासा किया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश से लेकर हत्या तक अनमोल बिश्नोई से उसकी कई बार बात हुई थी। अनमोल के कहने पर ही वह बाबा सिद्दीकी मर्डर के अन्य आरोपी शुभम लोनकर और जीशान अख्तर के संपर्क में आया था और उनके निर्देशों को शूटरों तक पहुंचाने लगा था। गिल के मुताबिक, वह बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश में शामिल था और उसने कई अहम लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया कराये थे।

Related Articles

Back to top button