जिला मजिस्ट्रेट ने सावन मास के प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को प्रमुख मन्दिरों में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को कार्यपालक मजिस्ट्रेट के रूप में लगाई ड्यूटी। 

 

जिला संवाददाता, विनय मिश्र।

 

देवरिया, जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल ने श्रावण मास में आयोजित होने वाली कावड़ यात्रा व प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को प्रमुख शिव मन्दिरों में जलाभिषेक हेतु अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं के एकत्रित होने के कारण किसी अप्रिय घटना को टालने एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए उपरोक्त त्योहार सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु प्रमुख मन्दिरों में कार्यपालक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी है।

जिला मजिस्ट्रेट ने नामित कार्यपालक मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया है कि वे डीपीआरओ, ईओ नगरपालिका परिषद व नगर पंचायत, अधीक्षण अभियंता विद्युत एवं अधि0अभि0 विद्युत, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी(निर्माण खंड व प्रांतीय खंड) सीएमओ, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व दक्षिणी से समन्वय स्थापित करते हुए समय से सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। ड्यूटी समाप्ति के पश्चात् बिना प्रतिस्थानी के आये अधिकारियों द्वारा ड्यूटी स्थल नहीं छोड़ा जायेगा। कोई भी अधिकारी ड्यूटी से न तो अनुपस्थित होगा और न ही ड्यूटी समय में अपने स्थान को छोड़ेगा। आकस्मिक परिस्थितियों में अपर जिलाधिकारी प्रशासन देवरिया से पूर्व अनुमति प्राप्त कर ड्यूटी स्थल छोड़ा जा सकता है, किन्तु शर्त यह होगी कि दी गयी अनुमति को समाप्त होने के पश्चात तुरन्त ड्यूटी पर हाजिर होना होगा। अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) प्रतिस्थानी मजिस्ट्रेट गण की उपस्थित सुनिश्चित कराएं जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करेंगे। महेन मंदिर में लगे मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारी के साथ समन्वय कर सुनिश्चित करेंगे कि मन्दिर के सरोवर में कोई भी स्नान या तैराकी न करे। बरहज घाट पर लगे मजिस्ट्रेट भी सम्बन्धित पुलिस अधिकारी से समन्वय कर सुनिश्चित करेंगे कि नदी से जल भरने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं में भगदड़ न हो तथा सुगमता से जल भर कर जा सके। जलाभिषेक हेतु जल भरने वाले श्रद्धालु नदी में अनियंत्रित तरीके से जल भरने हेतु प्रवेश न करे, ताकि कोई दुर्घटना न हो।

जिला मजिस्ट्रेट ने बताया है कि  बैकुण्ठपुर शिव मंदिर (बाई पास रोड), महेन मन्दिर, सोहगरा धाम मन्दिर (उ०प्र० में पड़ने वाले क्षेत्र में) एवं ग्रामीण क्षेत्र में पड़ने वाले सभी मन्दिर एवं शिवालय की साफ-सफाई की सम्पूर्ण व्यवस्था एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी उत्तरदायी होंगे। सोमनाथ मन्दिर, न्यू कालोनी छोटा पार्क के पास शिव मंदिर (नगर पालिका परिषद देवरिया), दुग्धेश्वरनाथ मंदिर (रुद्रपुर), दीर्घेश्वरनाथ मन्दिर (सलेमपुर) तथा बरहज घाट के अतिरिक्त नगरीय क्षेत्रों में पड़ने वाले सभी मन्दिरों/शिवालयों की साफ-सफाई प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय आदि की सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के लिए समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायतें प्रभारी अधिकारी होंगे। साथ ही साथ अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत मन्दिर के अन्दर आने व जाने वाले मार्ग की बैरिकेडिंग भी करायेंगे। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एवं समस्त अधि०अभि० विद्युत यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी प्रमुख मन्दिरों एवं कॉवड़ यात्रा मार्गो पर कोई भी विद्युत का तार लटका न हो और किसी भी खम्भे में किसी फाल्ट के कारण कोई घटना घटित न हो। इस सम्बन्ध में विद्युत खम्भों पर इंसुलेटर लगाना सुनिश्चित कर लिया जाय, ताकि कोई दुर्घटना न हो। अधिशासी अभियन्ता पी०डब्लू०डी० (निर्माण खण्ड / प्रांतीय खण्ड) सोमनाथ मन्दिर, दुग्धेश्वरनाथ मन्दिर एवं दीर्घेश्वरनाथ मन्दिर में भीड़ को नियंत्रित करने के दृष्टिगत आवागमन वाले मार्गो की वैरिकेडिंग अपनी देखरेख में संबंधित अधिशासी अधिकारी के माध्यम से करायेंगे। श्रद्धालुओं की भीड़ के दृष्टिगत वैरिकेडिंग ट्रीपल लेयर में मजबूती के साथ लगवायेंगे, ताकि भीड़ के दबाव से वह टूट न जाये और कोई भी अप्रिय घटना न हो। उपरोक्त मन्दिरों का एक ले-आउट प्लान, जिसमें मन्दिर के अन्दर प्रवेश एवं निकासी हेतु वैरिकेडिंग का प्रदर्शन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था जैसे पार्किंग, शौचालय आदि को प्रदर्शित करते हुए तैयार कराकर उसी अनुरूप वैरिकेडिंग करायेंगे। सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट उपरोक्त वैरिकेडिंग मानक के अनुरूप करवाना सुनिश्चित करेंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी अस्पतालों को पूर्ण रूप से तैयार रखेंगे एवं उल्लिखित मन्दिरों पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एम्बूलेंस तथा डाक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ तैयार रखेंगे। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ग्रामीण क्षेत्र के सभी मन्दिरों में इस आशय का आकलन करा लें कि भीड़ आदि के दृष्टिगत यदि वहां वैरिकेडिंग एवं प्रकाश व्यवस्था आदि की आवश्यकता हो तो वहां वैरिकेडिंग करायें।

जिला मजिस्ट्रेट ने सोमनाथ मंदिर पर सुरक्षा के दृष्टिगत सावन मास में पड़ने वाले दिन सोमवार एवं शुक्रवार हेतु प्रथम पाली(प्रातः 06 बजे से अपराह्न 02 बजे तक) के लिए  नायब तहसीलदार गौरी बाजार रत्नेश, द्वितीय पाली (अपराह्न 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक) के लिए नायब तहसीलदार बखरा अभिजीत प्रताप सिंह, तृतीय पाली(रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक) के लिए नायब तहसीलदार देवरिया नवीन निश्चल त्रिपाठी को स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में नामित किया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में उप जिला मजिस्ट्रेट सदर विपिन कुमार द्विवेदी व जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन गौरव श्रीवास्तव को नामित किया है।

इसी प्रकार न्यू कॉलोनी में शिवजी का मंदिर छोटा पार्क सुरक्षा के दृष्टिगत सोमवार एवं शुक्रवार हेतु प्रथम पाली के लिए नायब तहसीलदार रामपुर कारखाना यदुवंश यादव, द्वितीय पाली के लिए खंड शिक्षा अधिकारी देवरिया देव मुनि वर्मा, तृतीय पाली के लिए चकबंदी अधिकारी भटनी राम अवध यादव को स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में नामित किया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में उप जिला मजिस्ट्रेट सदर विपिन कुमार द्विवेदी व जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन गौरव श्रीवास्तव को नामित किया है। बैकुंठपुर शिव मंदिर बाईपास रोड़ सुरक्षा के दृष्टिगत सोमवार एवं शुक्रवार हेतु प्रथम पाली के लिए ए0ई0 लघु सिंचाई देवरिया अनिरुद्ध यादव, द्वितीय पाली के लिए वन क्षेत्राधिकारी देवरिया अनुपम मौर्य,  तृतीय पाली के लिए शिक्षाधिकारी बैतालपुर जयराम को स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में नामित किया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में उप जिला मजिस्ट्रेट सदर विपिन कुमार द्विवेदी व जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन गौरव श्रीवास्तव को नामित किया है।

दीर्घेश्वरनाथ मंदिर सलेमपुर सुरक्षा के दृष्टिगत सावन मास के सोमवार एवं शुक्रवार हेतु प्रथम पाली के लिए  नायब तहसीलदार सलेमपुर गोपाल जी, द्वितीय पाली के लिए खंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड भटनी राजेश कुमार, तृतीय पाली के लिए खंड शिक्षा अधिकारी सलेमपुर रामप्यारे राम को स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में नामित किया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में उप जिला मजिस्ट्रेट सलेमपुर गिरीश कुमार झा व जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में मुख्य राजस्व अधिकारी जलराजन चौधरी को नामित किया है। सोहगरा धाम मंदिर भाटपाररानी में सुरक्षा के दृष्टिगत सोमवार एवं शुक्रवार हेतु प्रथम पाली के लिए तहसीलदार भाटपाररानी मिश्री सिंह, द्वितीय पाली के लिए खंड शिक्षा अधिकारी भाटपार रानी संजीव कुमार सिंह,  तृतीय पाली के लिए सहायक अभियंता नलकूप खण्ड 2 सलेमपुर को स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में नामित किया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में उप जिला मजिस्ट्रेट भाटपार रानी हरिशंकर लाल व जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में मुख्य राजस्व अधिकारी जलराजन चौधरी को नामित किया है।

बरहज घाट हेतु प्रथम पाली के लिए तहसीलदार बरहज अरुण कुमार, द्वितीय पाली के लिए नायब तहसीलदार सतराव बरहज रवींद्र कुमार मौर्य,  तृतीय पाली के लिए सहकारी निरीक्षक वर्ग 1/ अपर जिला सह0 अधिकारी तहसील बरहज रामकृपाल को स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में नामित किया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में उप जिला मजिस्ट्रेट बरहज अंगद यादव व जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व अरुण राय को नामित किया है। महेंन मंदिर हेतु प्रथम पाली के लिए खंड शिक्षा अधिकारी भागलपुर सत्यप्रकाश, द्वितीय पाली के लिए पूर्ति निरीक्षक बरहज संजीव त्रिपाठी,  तृतीय पाली के लिए भूमि संरक्षण अधिकारी देवरिया संतोष कुमार मौर्या को स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में नामित किया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में उप जिला मजिस्ट्रेट बरहज अंगद यादव व जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व अरुण राय को नामित किया है। दुग्धेश्वरनाथ मंदिर रूदपुर हेतु प्रथम पाली के लिए तहसीलदार रुद्रपुर चंद्रशेखर वर्मा, द्वितीय पाली के लिए नायब तहसीलदार महेन रुद्रपुर शिवेंद्र कुमार कौण्डिल्य,  तृतीय पाली के लिए नायब तहसीलदार रुद्रपुर अनिल कुमार तिवारी को स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में नामित किया है। सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में उप जिला मजिस्ट्रेट रुद्रपुर रत्नेश तिवारी व जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन गौरव श्रीवास्तव को नामित किया है।

Related Articles

Back to top button