आजमगढ़:धूमधाम से मनाया गया केक काट कर एस बी. आई का 70 वा स्थापना दिवस

Azamgarh: SBI's 70th Foundation Day was celebrated with great pomp by cutting a cake

रिपोट:रोशन लाल

आजमगढ़:स्टेट बैंक शाखा लाटघाट आजमगढ़, शाखा प्रबंधक ऋषभ कुमार सिंह और युवा समाजसेवी आशीष सिंह बैंक परिसर में केक काटकर 70 वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।स्टेट बैंक शाखा लाटघाट के उपभोक्ता ,सम्मानित ग्राहक, डॉक्टर, इंजीनियर और समाजसेवी उपस्थित रहे।शाखा प्रबंधक ऋषभ कुमार सिंह ने बताया कि आज 1 जुलाई को 70 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। भारतीय स्टेट बैंक की शुरुआत आज के दिन 1 जुलाई 1955 को स्थापना की गई थी। हर तीसरे भारतीय का खाता भारतीय स्टेट बैंक में होने का प्रमाण केवल लोगों के भरोसे के कारण है । 2024- 25 में बैंक ने 70000 करोड़ का मुनाफा बनाया जो कि भारतीय कंपनियों में सबसे अधिक था। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा लाटघाट फरवरी 2024 में खुला और तब से सारी आर्थिक सुविधा लाटघाट में दे रहे हैं । अभी तक बैंक के पास 13 करोड़ का डिपाजिट है और 13 करोड़ के लोन का भुगतान भी हो चुका है। समाजसेवी आशीष सिंह ने बताया कि लाटघाट में जब से शाखा का उद्घाटन हुआ है तब से आज तक शाखा उत्तरोत्तर बढ़ती जा रही है और यहां से ग्राहकों को काफी सहूलियत मिल रहा है। इस क्षेत्र में भारतीय स्टेट बैंक शाखा खूल जाने के बाद से किसान व्यापारी मजदूर अपने खाते खुलवाकर और योजनाओं का लाभ सरकार की तरफ से मिल रहा है उसका भी लाभ बैंक के द्वारा उपभोक्ताओं को मिल रहा है।हिमालय पांडे, डाक्टर पी के चौहान, देवेंद्र नाथ सिंह, नवनीत राय निक्कू, ऋषभ सिंह, दिनेश कुमार पांडे ,रजनीश राय आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम को बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button