मुंबई:चांदीवली में विकसित भारत योजना का शुभारंभ

रिपोर्ट/अजय उपाध्याय
मुंबई: चांदीवली विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी वार्डों में विकसित भारत योजना का शुभारंभ गत दिनों बड़े ही हर्षोल्लास के साथ शुरू हुआ। संघर्षनगर में इस योजना का उद्घाटन सांसद पूनम ताई महाजन के हाथो उनके जन्मदिन पर किया गया। बता दें कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत देश में किए गए विगत नौ सालों विकास की ऐतिहासिक योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने में पूर्व नगरसेवक और भाजपा चांदीवली विधानसभा के अध्यक्ष प्रकाश मोरे तथा भाजपा कार्यकर्ता कर रहे हैं।प्राप्त जानकारी के मुताबिक चांदीवली विधानसभा के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक १५६,१५७,१५८ और १५९ में विकसित भारत यात्रा का शुभारंभ भाजपा चांदीवली विधानसभा के अध्यक्ष प्रकाश मोरे के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा विगत नौ सालों में देश भर में की शुरू की गई विकास की ऐतिहासिक योजनाओं के बारे में आम नागरिकों को जानकारी दी जा रही है। विशेष रूप से आयुष्यमान योजना कार्ड, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, युवकों के स्वावालंबन बनाने की योजना, जन औषधि का संकल्प, डिजिटल इंडिया, वन्देभारत जैसी ट्रेनों की सौगात, किसानों की ऋण योजना, गरीबों को हर माह मुफ्त अनाज देने के प्रावधान के अलावा अन्य योजनाओं से आम आदमी को अवगत कराया जा रहा है। रविवार की शाम को वार्ड क्रमांक १५९ के कुलकर्णी वाड़ी में पूर्व नगरसेवक और चांदीवली भाजपा के अध्यक्ष प्रकाश मोरे की ओर से प्रधानमंत्री की ओर से शुरू की गई विकसित भारत यात्रा के कार्यक्रम के तहत मनपा की ओर से मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन कराया गया। जिसका लाभ ५०० के करीब स्थानीय लोगों ने उठाया। इसके अलावा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत युवकों को रोजगार स्वावालंबन योजना में एक लाख रुपए का लोन देने के लिए फार्म भरे गए। इस कार्यक्रम में चलचित्र के माध्यम से बड़े स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के भाषणों के महत्वपूर्ण अंश संकल्प है भारत को विकसित भारत बनाने का, इस शताब्दी में भारत को समृद्ध और नए भारत की तस्वीर , दुनिया में भारत की एक अलग पहचान बनानी है आदि भाषणों को सुनाया गया। समारोह में भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button