गांधी चौक के निकट शराब की दुकान खोलने से लोगों में आक्रोश।
रिपोर्ट विनय मिश्रा
देवरिया।
बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत
भलुअनी उपनगर में गांधी चौक के निकट मोहल्ले में शराब की दुकान खोले जाने से मोहल्ले के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। वार्ड के सभासद आदेश कुशवाहा के नेतृत्व में आज लगभग 20 परिवारों के साथ जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह से मिले और उन्होने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमे दुकान की घनी आबादी से हटाकर अन्यत्र खोलने की मांग की गई है।
नागरिकों का कहना है कि जहाँ दुकान खोली गई है वहां घनी आबादी है। दो दर्जन से परिवार रहते है। सुबह से लेकर देर शाम तक शराबियो की भीड़ लगी रहती हैं। शराबी वहीं बैठकर शराब भी पीते रहते है।जिसके कारण मोहल्ले का माहौल बिगड़ रहा है साथ ही महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई है। शराबियों के शोर मचाने से बच्चो की पढ़ाई लिखाई में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है
इस मौके पर लालधारी यादव, वकील सिंह,
रविन्द्र प्रताप सिंह, इन्द्रासन सिंह, योगेंद्र सिंह, नंदलाल, मोहन लाल रमेश यादव, कुलदीप कुमार, रामभजन यादव, रामप्रवेश, आदित्य सिंह, सूरज शर्मा, लक्ष्मी, रामध्यान सिंह, मेनका गौतम, सुभाष चौहान, अरविंद कुमार, रामदवर यादव आदि मौजूद रहे।