आजमगढ़:अधिवक्ताओं ने ऋषिकांत राय का किया जोरदार स्वागत

Advocates gave a warm welcome to Rishikant Rai

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज आजमगढ़ स्थानीय तहसील परिसर के दी बार एसोसिएशन मे उत्तर प्रदेश चीनी मिल संघ का ऋषि कान्त राय को उपसभापति बनाए जाने पर माला पहना जोरदार स्वागत किया गया । तहसील परिसर पहुंचने पर ऋषिकांत राय ने पहले शहीद स्मारक स्थल पहुंचकर वरिष्ठ अधिवक्ता समर बहादुर सिंह व दीबार एसोसिएशन के अध्यक्ष नगेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे शहीदो को पुष्प अर्पित किया । जिसके बाद दीबार एसोसिएशन भवन के स्वागत स्थल पर पहुंचे जहां अधि वक्ताओ ने माला पहना कर गगन भेदी नारे के साथ जोरदार स्वागत किया । स्वागतकार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि ऋषिकांत राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश की चीनी मिलों की जो समस्याएं हैं उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा । व गन्ना किसानों की समस्याओ का मुख्य मंत्री से मिल कर समस्या का समाधान कराऊंगा । गन्ने की खेती करने के लिए अधिवक्ताओं से भी अपील किये । अधिवक्ता समाज का सजग प्रहरी है।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगेन्द्र सिंह व संचालन सुनीश श्रीवास्तव ने किया । इस अवसर वरिष्ठ अघिवक्ता समर बहादुर सिंह , प्रसिद्ध नारायण सिंह , राजेंद्र सिंह खन्ना , धर्मेश पाठक , ओमप्रकाश सिंह , कमलेश राय अध्यक्ष माध्यामिक शिक्षा संघ , विरेन्द्र सिंह , अरुण सिंह , देवधारी राय , लल्ले मिश्रा , विनय चतुवेर्दी , प्रियंका राव , सन्तोष कुमार सिंह , हरी यादव , अशोक अस्थाना , राजेश सिंह , शिवेन्द्र राय , विनीत सिंह , कृष्ण कुमार मोदनवाल सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button