हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार तय : सौरभ भारद्वाज

BJP's defeat is certain in Haryana assembly elections: Saurabh Bhardwaj

नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘भाजपा चुनाव नहीं जीतेगी, उनका हारना तय है।’सौरभ ने मिडिया से कहा, 10 साल पहले जब हरियाणा में भाजपा ने चुनाव जीता, तो कई उम्मीदवार मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में थे। भाजपा ने मुख्यमंत्री पद के लिए नए चेहरे के तौर पर मनोहर लाल का नाम आगे कर दिया।

बीते नौ साल में मनोहर लाल का कार्यकाल इतना खराब रहा कि भाजपा को मुख्यमंत्री बदलना पड़ा। क्योंकि, मनोहर लाल के नाम पर चुनाव जीतना नामुमकिन था। अब नायब सैनी को लेकर आए हैं। लेकिन, हरियाणा चुनाव में भाजपा हारने वाली है।

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान तेज हो गई है। हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री रहे अनिल विज ने भी दावा किया है कि लोग उनसे कह रहे हैं कि वह वरिष्ठ हैं और अनुभव के तौर पर उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाए।

आप के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, केंद्र की वन नेशन वन इलेक्शन की हवा निकल चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगता था कि लोकसभा में 350 सीटें जीतकर अन्य राज्य के चुनाव भी जीत जाऊंगा।लेकिन, वो 240 पर ही रुक गए। मैं समझता हूं कि अब वो भी पांच साल से पहले चुनाव नहीं चाहेंगे। अगर वो वन नेशन वन इलेक्शन कराना चाहते हैं, तो स्वागत है।केजरीवाल के इस्तीफे पर आप के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, इतिहास में पहली बार हो रहा है क‍ि जनता द्वारा चुना हुआ मुख्यमंत्री, जो कोर्ट के फैसले के बाद जेल से रिहा हुआ, और मुख्यमंत्री की कुर्सी को छोड़ने की बात करता है।वह अब जनता की अदालत में जाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, देश में अब तक चुनाव धर्म, जाति के आधार पर लड़ा गया, लेक‍िन अब चुनाव ईमानदारी पर लड़ा जाएगा। सौरभ ने कहा, दिल्ली के लोगों में काफी गुस्सा है और वो वोट देकर इसका जवाब भाजपा को देंगे।मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस्तीफा देंगे। राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद, विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button