आजमगढ़:हत्या के मुकदमे में फरार छल् रह 1 लाख का इनामिया आरोपी ने कोर्ट में किया आत्म समर्पण
Azamgarh: The absconding accused in the murder case, who had a bounty of Rs 1 lakh on his head, surrendered in the court
रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़:हत्या के मुकदमे में वांछित होने पर एक लाख रुपए के इनामी एक आरोपी ने बुधवार को अपर सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट नंबर एक रमेश चंद की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। कोर्ट ने आरोपी को चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। मेहनगर थाने के मालपार इटौरा गांव में 25 दिसंबर 2019 को गांव के अवधेश यादव की हत्या कर दी गई। इस मुकदमे में मृतक अवधेश की पत्नी गीता ने बेलास, कमलेश समेत चार को नामजद और एक अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद तीन आरोपियों के विरुद्ध चार्जशीट न्यायालय में भेजा था। मुकदमा शुरू होने पर वादी मुकदमा गीता देवी ने 13 अक्टूबर 20 22 को कोर्ट में चार्जशीट में छोड़ दिए गए आरोपी कमलेश यादव को बतौर मुलजिम तलब करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर सुनवाई करने के बाद 23 जनवरी 2023 को कोर्ट ने कमलेश को तलब किया था। इस तलबी के लगभग एक महीने बाद इस मुकदमे के गवाह राम दुलारे की भी हत्या 27 फरवरी 2023 को कर दी गई थी। तब से कमलेश फरार चल रहा था। इस बीच पुलिस ने कमलेश पर फरारी की हालत में एक लाख रुपए इनाम की घोषणा कर दी थी।