कंपोजिट विद्यालय माउरबोझ के अभिभावकों ने 76 वें गणतंत्र दिवस पर बच्चों को दिया अनमोल तोहफा
2 किलोवाट का सोलर पैनल, कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे और कैंपस वाई-फाई सिस्टम स्थापित किए गए
रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तवब्यूरो प्रमुख घोसी मऊ।
घोसी।मऊ। कंपोजिट विद्यालय माऊरबोझ के छात्रों के अभिभावकों ने सामूहिक सहयोग से स्कूल को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर एक अनमोल तोहफा देकर गणतंत्र दिवस को खास बना दिया। इस पहल के तहत विद्यालय में 2 किलोवाट का सोलर पैनल, कक्षाओं में सीसीटीवी कैमरे और कैंपस वाई-फाई सिस्टम स्थापित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सहकारी समिति के पूर्व सरपंच और घोसी दाल मिल के निदेशक अवधनाथ सिंह, ग्राम प्रधान माऊरबोझ मुराली राम, पूर्व प्रधान सुनील वर्मा, एसएमसी सदस्य पलकधारी चौहान, पूर्व सैनिक गंगा चौहान, विश्वंभर प्रजापति, श्रीमती गुलाबी देवी और अन्य गणमान्य जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही। सैकड़ों अभिभावकों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।
प्रधानाध्यपक प्रदीप वर्मा की प्रेरणा से अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने मिलकर छोटे-छोटे आर्थिक सहयोग से करीब 1 लाख रुपये का फंड जुटाया। इस राशि से स्कूल को उन तकनीकी सुविधाओं से लैस किया गया जो न केवल छात्रों के लिए सुविधाजनक होंगी बल्कि उनकी सुरक्षा और शिक्षा के स्तर को भी ऊंचा करेंगी।
प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार वर्मा ने कहा यह पहल अभिभावकों और एसएमसी सदस्यों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। इससे छात्रों को न केवल अनुशासन और आत्मविश्वास की शिक्षा मिलेगी बल्कि उन्हें कर्तव्यबोध जैसे गुण भी सिखाए जाएंगे। गणतंत्र दिवस के मौके पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी का दिल जीत लिया। उनकी प्रस्तुतियों में देशभक्ति और हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने की झलक थी। विद्यालय प्रबंध समिति ने जिलाधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया जिनके मार्गदर्शन में यह कार्य सफल हो पाया।