अमरावती महाराष्ट्र:सांसद नवनीत राना विधायक रवि राना ने मेलघाट के जनता के साथ मनाई होली,रंग पंचमी
आरिफ खान पठान
ब्यूरो चीफ
अमरावती महाराष्ट्र:अमरावती जिले की सांसद नवनीत राना विधायक रवि राना ने मेलघाट का दौरा कर मेलघाट के जनता के सात होली मनाकर मेलघाट के जनता का दिल खुश कर दिया मेलघाट के सभी गांवों में जाकर जनता की जरूरतोंऔर परेशानियों का जायजा लिया घर घर जाकर मुलाकात ली बंजारा तथा आदिवासी नृत्य कर लोगो के दिलो को लुभालिया आज पूरे भारत में रंग पंचमी मनाई जा रही है,इसी दौरान सांसद नवनीत राना विधायक रवि राना मेलघाट आकर मेलघाट के जनता के सात एक दूसरे को रंग लगाकर रंग पंचमी मनाई,धारणी तहसील के गाव धूलघाट, बिरोटी, बारातांड,सावलीखेड़ा,दाबका अपने पदाधिकारी कार्यकरता से मुलाकात ली दयाशंकर पाल इनके घर जाकर केक काटा मेलघाट अध्यक्ष,आरिफ खान पठान के घर जाकर मुलाकात की सभी गांवों में होलीबोल वितरण किया इसमे मौजूद धारणी तहसील अध्यक्ष दुर्योधन जावरकर उपाध्यक्ष दयाशंकर पाल मेलघाट अध्यक्ष,आरिफ खान पठान तथा युवा स्वाभिमान पार्टी के अभी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे