देवरिया:सांसद खेल महाकुंभ का हुआ आयोजन
बरहज/देवरिया। श्री कृष्णा इंटर कॉलेज आश्रम बरहज के प्रांगण में सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया ।जिसमें बरहज विधायक दीपक मिश्रा शाका ने उपस्थित खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया उसके बाद खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर दौड़ प्रतियोगिता खेल का शुभारंभ किया ।इस अवसर पर श्री मिश्र ने कहा कि बच्चों को सिर्फ शिक्षा से ही नहीं अपितु खेल के क्षेत्र में भी खुलकर आगे आना चाहिए उन्होंने कहा कि की कुछ समय पहले खेल में प्रत्येक गांव और शहर से प्रतिभागी चुने जाते थे और सरकारी विभागों में भी उन्हें नौकरी बड़े आसानी से मिल जाता था लेकिन यदि कुछ वर्ष पहले की बात की जाए तो खेल प्रतियोगिता पर अंकुश लगा दिया गया था जिससे क्षेत्र के मेघावी छात्रों की प्रतिभा देखने को नहीं मिल रहा था लेकिन जब से केंद्र में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार आई है तब से सभी क्षेत्र में प्रतिभागियों के प्रतिभा देखने को मिल रही है जिसके लिए प्रत्येक वर्ष बरहज में सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र के सभी प्रतिभागियों अपने-अपने क्षेत्र में विकास कौशल दिखाने का अवसर प्रदान हो रहा है यह सब के साथ सबके विकास और सब के विश्वास की देन है की हमारा देश सभी के सहयोग से निरंतर आगे बढ़ रहा है।
खेल प्रतियोगिता में मुख्य रूप से अंगद तिवारी, काशिपति शुक्ला, दिगंबर तिवारी, अनुपम मिश्रा, दीनबंधु सिंह, निखिल सिंह राजा, सुभाष प्रसाद, अर्जुन भारती, श्याम जायसवाल, जितेंद्र मणि के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के साथ क्षेत्र के गणमान्य एवं जनता मौजूद रही।
संवाददाता
बरहज, देवरिया।