आजमगढ़:नए थाना अध्यक्ष ने संभाला बिलरियागंज का कार्य भार,सत्यता से बैर नहीं अपराधियों की खैर नहीं सुनील कुमार डूबे
The new police chief took over the work load of Bilariaganj, the truth is not hateful to criminals nor is it good Sunil Kumar drowned
रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़ जिला के बिलरियागंज थाना अध्यक्ष की कुर्सी विगत एक हफ्तों से खाली चल रही थी जिससे क्षेत्रीय जनता मे चर्चा का विषय था कि क्या कारण है कि बिलरियागंज थाने पर पहली बार इतना विलंब होने के बाद भी कोई थाना अध्यक्ष नहीं तैनात किए गए।इतना ही नहीं नए थाना अध्यक्ष का चेहरा देखने के लिए बिलरियागंज थाना क्षेत्र की जनता प्रतिदिन सुबह-सुबह देखी थी अखबार,और एक दूसरे से चर्चा करती थी कि आखिर कौन आएगा नया थानेदार,लेकिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने बिलरियागंज थाना क्षेत्र के जनता की चाहतों को देखते हुए आखिरकार बिरियागंज थाने पर लेट लतीफ नए थाना अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे को कार्यभार सौंप दिया।सुनील कुमार दुबे ने हिंद एकता टाइम से बात करते हुए बताया कि इसके पहले वह सर्विलान्स प्रभारी आजमगढ़ का कार्यभार देख रहे थे। देर रात उन्होंने बिलरियागंज थाने का कार्यभार संभाला है और कार्यभार संभालते ही उन्होंने अपराधोयों को खुली चेतावनी दी है कि सत्यता से बैर नहीं और अपराधियों की खैर नहीं।