26 मामले में पांच का हुआ निस्तारण । विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज ,देवरिया।
तहसील सभागार में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था दिवस में कल 26 मामले अधिकारियों के समक्ष आए जिसमें पांच राजस्व के मामले को मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
तहसील सभागार में एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण श्याम धन दिवस का आयोजन किया गया था दिवस में फरियादियों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी शिकायती दर्ज कराई जिसमें राजस्व के बाहर, पुलिस छः विकास के तीन, खाद एवं रसद विभाग से दो, समाज कल्याण के एक वन विभाग के दो मामले आए जिसमें राजस्व के पांच मामले का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया शेष मामले को निस्तारण के लिए विभागों के संबंध अधिकारियों को निर्देशित किया गया इस अवसर पर एसडीम अंगद कुमार यादव तहसीलदार वरुण कुमार सीओ आदित्य कुमार गौतम के साथ अन्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारी मौजूद रहे।