दो वर्ष बाद नई दिल्ली में आयोजित कालीन मेला रहा सफल 

तीसरे दिन कुल 215 विदेशी खरीददारों ने किया कालीन मेले में प्रतिभाग 

 

भदोही। नई दिल्ली के हाल नंबर एक में कालीन निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा आयोजित इंडिया कारपेट एक्सपो के 48वें संस्करण को एक्सपो के तीन दिनों में 45 देशों से 215 विदेशी खरीदारों और 140 खरीद प्रतिनिधियों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।

कालीन मेले में विजिट के दौरान अरुण कुमार सिंह सांसद एवं राज्यसभा सदस्य, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान एमएसएमई, खादी, ग्रामोद्योग, रेशम उत्पादन, कपड़ा मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार और मंत्री श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग उ प्र अनिल राजभर से अध्यक्ष कुलदीप राज वाटल कालीन निर्यात संवर्धन परिषद ने मांग किया कि इंटरेस्ट इक्वालिजेशन स्कीम के लिए समय और बड़ा दिया जाए। कम से कम 5 फीसदी का सब्सिडी दिया जाए। अध्यक्ष ने यह भी कहा कि 43 बीएच के तहत एमएसएमई में पेमेंट भुगतान के समय को 45 दिन से बढ़ाकर 180 दिन कर दिया जाए। क्योंकि कालीन एक लघु कुटीर उद्योग है। जिसमें कालीन को तैयार करने में काफी समय लगता है। मंत्री ने आश्वाशन दिया की उपरोक्त विषय पर सरकार से बात करके पूरा सहयोग करने की कोशिश की जाएगी। सीईपीसी के अध्यक्ष ने बताया कि भारत मंडपम, नई दिल्ली के हाल नंबर एक में कालीन निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा आयोजित इंडिया कारपेट एक्सपो के 48वें संस्करण को एक्सपो के तीन दिनों में दुनिया भर से लगभग 215 विदेशी खरीदारों और 140 खरीद प्रतिनिधियों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। उन्होंने मेले में भाग लिए सभी सभी निर्यातको को उनकी भागीदारी और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। जिन्होंने अपने नवीनतम डिजाइन, रंग-बिरंगे उत्पाद प्रदर्शित किए।जिसने विदेशी खरीदारों को आकर्षित किया। उन्होंने बताया की आज तीसरे दिन मेले में काफी अयाताकों ने निर्यात आर्डर दिए। बीते तीन दिनों में अनेक आयातक और उनके प्रतिनिधियों ने मेले में आए और निर्यात व्यापार किया। उन्होंने उल्लेख किया कि प्रतिभागियों की प्रतिक्रिया के अनुसार, खरीदारों ने लगभग सभी प्रदर्शकों के स्टालों का दौरा किया और व्यापार वार्ता प्रक्रियाधीन है और उम्मीद जताया कि इस बार अच्छा व्यवसाय उत्पन्न होगा परिषद् के अध्यक्ष ने सभी मीडिया के लोगो से उनकी सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है।

इस मौके पर सीईपीसी के प्रशासनिक समिति सदस्य अनिल कुमार सिंह, वासिफ अंसारी, असलम महबूब, इम्तियाज अहमद, रोहित गुप्ता, पीयूष बरनवाल, हुसैन जफ़र हुसैनी, संजय गुप्ता, शेख आशिक अहमद, महावीर प्रताप शर्मा, बोधराज मल्होत्रा, दीपक खन्ना, मेहराज यासीन, कैप्शन मुकेश कुमार गोबर, शौकत खां तथा अधिशासी निदेशक सचिव डॉ.स्मिता नागरकोटी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button