Azamgarh news:विद्यालय के स्कूल के रास्ते को दबंगों द्वारा किया जा रहा कब्जा,रोकने पर जान से मारने की देते हैं धमकी,प्रशासन नहीं कर रहा कोई उचित कार्यवाही,क्या प्रशासन को देवरिया जैसा कांड होने का है इंतजार?
राष्ट्रीय वित्त विहीन विद्यालय प्रबंधक संघ ने कप्तानगंज थाने पर पहुंच कर दिया ज्ञापन
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़:सगड़ी तहसील अंतर्गत कप्तानगंज थाने मैं महाराजी स्मारक शिक्षण सेवा संस्थान कादीपुर हरकेश के प्रबंधक चंद्र प्रकाश यादव निम्नलिखित शिकायत करते हुए बताया है कि विद्यालय की भूमि कादीपुर हरकेश ग्राम के गाटा संख्या 71 में स्थित है जिसमें तीन अन्य बाइनामेदार हैं और वे लोग मिलकर जबरदस्ती दबंगई बस विद्यालय भूमि पर आने जाने के रास्ते पर जबरदस्ती कब्जा कर रहे हैं जबकि इस गाटे पर न्यायालय में मुकदमा भी चल रहा है l प्रार्थी चंद्र प्रकाश यादव जिलाधिकारी महोदय उप जिलाधिकारी सगड़ी थाना प्रभारी कप्तानगंज को लिखित शिकायत भी दे चुका है लेकिन उसे पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है शासन प्रशासन हाथ पैर हाथ धरे बैठा है l इसी प्रकरण को लेकर वितरण विद्यालय प्रबंधक संघ ने कल दिनांक 15 अक्टूबर 2023 को कप्तानगंज थाना प्रभारी को एक विज्ञापन दिया जिसमें थाना प्रभारी ने कहा कि हम सभी पक्षों को बैठ कर बात करेंगे और शाम को बुलवाने के बाद भी अब पीड़ित को ही सभी लोगों का दस्तावेज प्रस्तुत करने की बात कह कर मामले को टाल मटोल कर रहे हैं l जिस प्रकार पीड़ित को ही सभी लोगों का दस्तावेज प्रस्तुत करने को कह रहे हैं उसी प्रकार सभी बैनामेदारों को भी कह सकते थे कि अपना अपना दस्तावेज लेकर आईए इससे प्रशासन की मंशा साफ हो जाती है l सवाल यह उठता है कि क्या प्रशासन देवरिया जैसी किसी मिशन से कांड की प्रतीक्षा में है ?