महिला हुई १ लाख ८१ हजार ऑनलाइन ठगी का शिकार

A woman became a victim of online fraud of Rs 1 lakh 81 thousand

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

भिवंडी – भिवंडी में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मकड़जाल में भिवंडी के सुभाष नगर की एक महिला के साथ सोशल मीडिया पर फायदे का झांसा देकर १ लाख ८१ हजार ठगी करने कि मामला सामने आया है।
गणेश सोसाइटी की रहने वाली २६ वर्षीय पूजा उदय चंद्र झा के मोबाइल पर तीन अलग-अलग नंबरों से मैसेज आया। जिनमें कम समय में अधिक पैसे कमाने का वादा किया गया था। ठगों ने पूजा को मीठी बातों में उलझा को अपने चुपड़ी चुपड़ी बातों में फसाकर उनके बैंक खाते से बड़ी रकम अपने खाते में ट्रांसफर करवा ली। जब पूजा को ठगी का एहसास हुआ तब उन्होंने नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। यह घटना २२ से २३ अक्टूबर २०२४ के बीच हुई थी। जिसमें ठगों ने सावधानी पूर्वक योजना बनाकर महिला को जाल में फंसाया। नारपोली पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और भारतीय दंड संहिता की धारा ३१८(४) ए, ३ (५) और भारतीय साइबर अधिनियम की धारा ६६ सीए ६६ डी के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच पुलिस निरीक्षक अडुरकर कर रहे हैं। यह घटना लोगों को आगाह करती है कि ऑनलाइन पैसे कमाने के झूठे वादों में न फंसें और सतर्क रहें। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अनजान नंबरों से आने वाले संदेशों के झांसे में न आएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Related Articles

Back to top button