स्क्रैप की डीलिंग कर 10 लाख रु की धोखधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार,राजेस्थान से पुलिस ने किया गिरफ्तार

The accused who committed fraud of Rs 10 lakh by dealing in scrap was arrested, police arrested him from Rajasthan

जबलपुर के हनुमानताल थाना पुलिस ने 10 लाख रु की धोखाधड़ी करने वाले फरार आरोपी को राजेस्थान से गिरफ्तार किया है।जहा हनुमानताल थाना पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया की इरफान नामक व्यक्ति के द्वारा राजेस्थान बारा के हनीफ से स्क्रैब खरीदने की बात की थी।जिसपर हनीफ के द्वारा करीब 10 लाख रु का स्क्रैब राजेस्थान में दिखाया ।वही इरफान के द्वारा 10 लाख रु हनीफ को ट्रांसफर किये गए।जहा काफी समय बाद भी हनीफ के द्वारा स्क्रैब जबलपुर नही पहुचाया गया तो इरफान बारा राजेस्थान गया।जिस जगह हनीफ ने स्क्रैब दिखाया था।वहाँ पूछताछ करने पर पता चला की स्क्रैब किसी और का था।वही हनीफ ने इरफान का फ़ोन भी उठाना बंद कर दिया।जिसके बाद इरफान ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की रिपोर्ट हनुमानताल थाने में दर्ज करवाई थी। थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया कि जहा रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी हनीफ को तलाश करते हुए राजेस्थान से गिरफ्तार किया है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button