Deoria news:हिंदी दिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन
Deoria:Seminar organized on Hindi Day
बरहज/देवरिया।
बरहज। स्थानीय बाबा राघवदास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज में हिंदी दिवस के पावन अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने हिंदी की महत्ता, सांस्कृतिक पक्ष और युवाओं की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि “हिंदी हमारी पहचान है।” हिंदी केवल राजभाषा ही नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों की भावनाओं की भाषा है। यदि हम हिंदी को प्रशासन, विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र में अपनाएँ, तभी इसे वास्तविक सम्मान मिलेगा। विशिष्ट अतिथि रामजी सहाय पी.जी.कालेज रुद्रपुर के हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० सुधीर कुमार दीक्षित ने हिंदी के सांस्कृतिक पक्ष पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “हिंदी हमारी संस्कृति की आत्मा है।” उन्होंने तुलसी, सूर, कबीर, प्रेमचंद और महादेवी वर्मा जैसे महान साहित्यकारों का स्मरण करते हुए कहा कि वैश्वीकरण के युग में हिंदी को उसके गौरव के साथ आगे बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है। विशिष्ट अतिथि राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ.अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि हिंदी और युवा पीढ़ी एक-दूसरे के पूरक हैं। मोबाइल, इंटरनेट और एआई के इस युग में हिंदी को डिजिटल मंच पर सशक्त बनाना आवश्यक है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे संकल्प लें तो हिंदी को वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठा दिलाना कठिन नहीं है। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य प्रो० शम्भुनाथ तिवारी ने कहा कि हिंदी आत्मनिर्भर भारत की भाषा है। उन्होंने जोर दिया कि केवल हिंदी दिवस मनाकर संतोष नहीं करना चाहिए, बल्कि इसे जीवन और कार्य दोनों में अपनाना चाहिए। विज्ञान, तकनीक, व्यापार और प्रशासन को हिंदी माध्यम से आगे बढ़ाना ही सच्चे अर्थों में प्रगति का मार्ग है। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं बाबा राघवदास के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके किया गया। अदिति राजभर ने मंगलाचरण तथा पुनीता ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। संचालन हिंदी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर सुश्री कंचन तिवारी ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि वे हिंदी के प्रचार-प्रसार और प्रयोग में सक्रिय भूमिका निभाएँगे। संगोष्ठी राष्ट्रभाषा के गौरव को और अधिक प्रखर बनाने के आह्वान के साथ सम्पन्न हुई। इस दौरान प्रमुख रूप से नीतू यादव, रीना चौरसिया, अर्पिता, बीनू, गुड्डू कुमार, श्रवण यादव आदि मौजूद रहे।