बरहज नगर में मतदाताओं ने किया झूम कर मतदान।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र, देवरिया।
नगर पालिका परिषद गौरा बरहज में लोकतंत्र के महापर्व पर आज नगर वासियों ने झूम कर मतदान किया सबसे पहले नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने अपने पूरे परिवार के साथ अपने बूथ पर मतदान किया जिसमें पूर्व सांसद देवरिया गोरखपुर प्रसाद जायसवाल श्याम जी जायसवाल सहित समस्त नगर वासियों ने अपने चाहते प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया भारत नगर के 25 वार्ड में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखा गया वही पुलिस प्रशासन व्यवस्था काफी चुस्त एवं दुरुस्त रही।
नगर के लोगों का कहना है कि जिन लोगों ने नगर से लेकर ग्रामीण अंचल तक के विकास की बात की और विकास किया मतदाताओं में उनके पक्ष में मतदान किया अब देख नतीजा तो 4 जून को आएगा प्रत्याशियों के समर्थक अपने-अपने ढंग से अपने-अपने जीत का दावा कर रहे हैं लेकिन अब देखना यह होगा की चुनाव का परिणाम किसके पक्ष में जाता है।