Mumbai news:कुर्ला एल विभाग मनपा अधिकारियो की छत्रछाया में फल-फूल रहा अवैध मोबाइल टावर का गोरखधंधा!
अवैध रूप से चल रहे मोबाइल टावर मनपा प्रशासन मौन

मुंबई/अजय उपाध्याय
कुर्ला शहर में अवैध मोबाइल टॉवर का गोरखधंधा क्या मनपा एल विभाग के अधिकारियों की शह में ही तेजी से फल-फूल रहा है, सवाल अचंभित करने वाला है, लेकिन सच कुछ ऐसा ही सामने आ रहा है। मनपा एल विभाग इमारती अभियंता किरण कुमार अन्नमवार इस मामले में ‘दोधारी तलवार’ चला रहे हैं। जानकारी के बावजूद पहले वे टॉवर लगने देते हैं। शिकायत आई तो औपचारिक कार्रवाई, दबाव बढ़ा तो जांच-पड़ताल का हवाला और किसी ने ध्यान ही नहीं दिया वारे-न्यारे। मोबाइल कंपनी और जिनके बिल्डिंगो की छत पर टॉवर लग रहे हैं, उनसे साठगांठ कर इसे वैधता प्रदान कर देते हैं, बदले में मुराद पूरी कर जमकर मलाई का पैकेट लिये है।ऐसे एक मामले में सहाय्यक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार फंसते नजर आ रहे हैं। यह मामला प्रभाग -168 497 -हाजी नजर अली इमामवाडा न्यू मिल रोड समीप मानसी अपार्टमेंट कुर्ला (प.) के पास का है। स्थानीय बिल्डिंग के छत पर एक मोबाइल टॉवर को अवैध तरीके से खड़ा करने का आरोप है। इसे लेकर स्थानीय रहिवासी अली कैशर मिर्जा ने उक्त अवैध मोबाईल टॉवर पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। क्योकी मनपा से इसकी कोई अनुमति नहीं ली गई है।स्थानीय शिकायकर्ता मिर्जा के आपत्ति के बावजूद टॉवर लगाते देख जब कोई सूनवाई नही हुई तो मिर्जा ने लिखित शिकायत एल विभाग मनपा में दी। कई बार मिर्जा ने एल विभाग मनपा सहआयुक्त धनाजी हेर्लेकर से भी उक्त प्रकरण की शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ज्यादा शिकायत के दबाव में आने पर बस नोटीस देकर इतिश्री कर ली है । मिर्जा का आरोप है कि 8 महिने हो गये है नोटिस मिलने के बाद भी अब तक अवैध मोबाइल टॉवर पर कोई कारवाई हुयी नही है फिलहाल इस मामले में मनपा विभागीय अधिकारी किरण कुमार अन्नमवार खुद को बचाते दिख रहे हैं।सुत्रो के हवाले से यह पता चला कि यह मात्र एक उदाहरण है।कुर्ला शहर में इसी तरह के अन्य कई मामले है। तफ्तीश की जाए, तो अवैध टॉवरों के अंदरखाने की पूरी सच सामने आ जाएगी। अली कैशर मिर्जा ने संबंधित इमारत को पुरी तरह से अवैध बताई है । एल विभाग मनपा के सहाय्यक अभियंता किरण कुमार अन्नमवार को इस मामले की संपूर्ण जानकारी है। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। अधिकारियों को नियमों का पाठ पढ़ाया गया तो नोटिस दिया गया। नोटिस देने के बाद भी अगर अवैध टॉवर खडा है तो उक्त प्रकरण मे बडे पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है ऐसा प्रतीत हो रहा है।मिर्जा का कहना है की उक्त अवैध टॉवर को विभागीय मनपा अधिकारी किरण कुमार अन्नमवार इसे बचा रहे हैं यह घनी आबादी का क्षेत्र है। फिर भी नियमों का ताक पर रखकर मोबाइल टॉवर खड़ा किया गया है। इसकी अनुमति नहीं ली गई है। बस नोटिस दिया गया है। नोटिस देकर 8 महिने बित गये है मगर कारवाई शुन्य/सन्नाटा?मैं उक्त खबर के माध्यम से सहाय्यक आयुक्त धनाजी हेर्लेकर से अनुरोध करता हू की उक्त प्रकरण को संज्ञान मे लेकर तुरंत कार्रवाई के आदेश जारी किये जाए।



