देवरिया पुलिस कबड्डी और जिमनास्टिक में रहा चैंपियन । 

 

जिला संवाददाता, देवरिया।

 

दिनांक 10 सितंबर से 13 सितंबर तक जनपद संत कबीर नगर पुलिस लाइन में आयोजित गोरखपुर जोन गोरखपुर की प्रथम अंतर्जनपदीय कबड्डी क्लस्टर महिला व पुरुष, खो खो महिला व पुरुष, जिमनास्टिक, फेसिंग प्रतियोगिता वर्ष 2024 में गोरखपुर जोन के पूरे 11 जनपदों ने प्रतिभा किया जिसमें जनपद देवरिया का परिणाम इस प्रकार रहा 👉

1.*कबड्डी* में पुरुष व महिला दोनों वर्ग में जनपद देवरिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

2.*जिमनास्टिक* में जनपद देवरिया के पुरुष टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

3.*खो खो* में पुरुष व महिला दोनों वर्ग में जनपद देवरिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया*प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 13.09.2024 जनपद देवरिया ।*

*देवरिया कबड्डी व जिमनास्टिक में चैम्पियन ।*

गोरखपुर जोन की प्रथम अन्तर्जनपदीय कबड्डी, जिमनास्टिक, खो-खो प्रतियोगिता दिनांक 10.09.2024 से प्रारम्भ होकर दिनांक 13.09.2024 को जनपद संतकबीरनगर में समाप्त हुयी उक्त प्रतियोगिता में जनपद देवरिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुये कबड्डी में पुरुष वर्ग व महिला वर्ग ने प्रथम स्थान प्राप्त कर चल बैजन्ती प्राप्त किया । जिमनास्टिक प्रतियोगिता में जनपद देवरिया की पुरुष टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर चल बैजन्ती प्राप्त किया, खो-खो प्रतियोगिता में जनपद देवरिया की पुरुष व महिला टीम क्रमशः उपविजेता रही । उक्त प्रतियोगिता में जनपद देवरिया ओवर आल प्रथम रहा जिसमें देवरिया के खिलाडियों का शानदार प्रदर्शन रहा है ।

Related Articles

Back to top button