शास्त्री ब्रिज चौक पर भीषण सड़क हादसा, कार के उड़े परखच्चे
Horrible road accident at Shastri Bridge Chowk, car blown to pieces
जबलपुर शहर के ओमती थाना क्षेत्र में शास्त्री ब्रिज चौक पर शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो कारों की जबरदस्त टक्कर के बाद एक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा रात करीब 2-15 बजे हुआ, जब एक तेज रफ्तार लाल रंग की ह्युंडई वेन्यू कार को एक सफेद रंग की कार ने जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि सफेद कार के परखच्चे उड़ गए, लेकिन एयरबैग खुलने से कार में सवार लोगों को मामूली चोटें आई है। हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सफेद रंग की कार का चालक नशे में था और लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। टक्कर के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल विक्टोरिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट