आजमगढ़ में गरजा बुलडोजर,ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जे का प्रशासन ने किया सफाया

Major action by the administration in Gram Panchayat Bhadeva Majhauli, encroachment removed from government land.

ग्राम पंचायत भदेवा मझौली में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, सरकारी जमीन से हटाया गया अतिक्रमण।

रिपोर्ट:चन्द्रेश यादव

अतरौलिया/आजमगढ़:क्षेत्र के भदेवा मझौली गांव में सरकारी जमीन पर दबंगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को प्रशासन ने सख्ती से हटवा दिया, तथा एक हफ्ते के अंदर उक्त जमीन पर रखे गए सामान को हटाने का निर्देश दिया। इस महत्वपूर्ण कार्रवाई को एसडीएम पंकज दीक्षित के आदेश पर रविवार को नायब तहसीलदार अरुण कुमार कौल के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर विवादित स्थल की पैमाइश कराई और सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराकर ग्राम प्रधान को सौप दिया।

“ग्राम प्रधान की शिकायत पर हुई कार्रवाई”

ग्राम प्रधान गीता देवी द्वारा तहसील दिवस पर शिकायत दर्ज कराई गयी थी कि गांव की गाटा संख्या 121 (कृषि योग बंजर भूमि,) गाटा संख्या 144 (नवीन परती) और गाटा संख्या 139 (खलिहान) की जमीन पर दबंगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लिया और राजस्व टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए।

“राजस्व टीम ने कराई पैमाइश, कब्जा मुक्त कराई जमीन”

राजस्व निरीक्षक राजविजय यादव, हल्का लेखपाल सचिन, हल्का लेखपाल आशीष, उप निरीक्षक मनोज कुमार यादव सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में राजस्व टीम ने जमीन की पैमाइश कराकर मौके पर जेसीबी द्वारा अवैध कब्जा हटाया और ग्राम प्रधान को उक्त अतिक्रमण की गई को जमीन सुपुर्द कर दी।

“प्रशासन ने दिया सख्त संदेश”

इस कार्रवाई से इलाके में प्रशासन की सख्ती का साफ संदेश गया कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नायब तहसीलदार अरुण कुमार कौल ने कहा कि ग्राम प्रधान द्वारा शिकायत की गई थी कि गांव के सरकारी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है। उप जिलाधिकारी के निर्देश पर आज उक्त जमीन की पैमाइश कर के कब्ज़ा मुक्त किया गया तथा अतिक्रमण किए गए लोगों को एक हफ्ते में रखे गए सामान को खाली कर लेने का आदेश दिया गया।

“ग्रामीणों ने प्रशासन की कार्रवाई को सराहा”

सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाए जाने के बाद गांव के लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना की। प्रधान प्रतिनिधि राम रखवारे ने बताया कि तहसील दिवस पर भदेवा मझौली गांव में नवीन परती व खलिहान, बंजर भूमि जिस पर गांव के कुछ लोगों का आक्रमण था। पैमाइश के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था। नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस टीम द्वारा सीमांकन कर अतिक्रमण की गई जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया जिसमें दोनों पक्ष सहमत हुए और उक्त जमीन को ग्राम प्रधान को सौंप दी गई।

Related Articles

Back to top button