कांग्रेस पार्टी का चीन से प्यार व पीएम मोदी से तकरार: सुधांशु त्रिवेदी
Congress party's love for China and conflict with PM Modi: Sudhanshu Trivedi
नई दिल्ली, 7 जुलाई:भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने चीन के साथ एलएसी मामले पर सवाल उठाने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा है। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि चीन एलएसी पर बॉर्डर की जो स्थिति है, उस पर देश को विश्वास में लिया जाए। उन्होंने सवाल किया कि जो क्षेत्र मई 2020 तक भारत के कब्जे में था, वहां चीन अपने सैन्य अड्डे कैसे स्थापित कर सकता है?
आईएएनएस से बात करते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि कांग्रेस को भारत सरकार के बजाय चीन पर ज्यादा यकीन है। उन्होंने कहा, ये दुख की बात है कि इन लोगों को विदेश मंत्रालय, भारत की सरकार, भारत के रक्षा मंत्रालय पर विश्वास नहीं है। ये वो लोग हैं, जिनको विदेशी एजेंसियों पर भी विश्वास नहीं है। गलवान में आमने-सामने की लड़ाई में हमारे 20 जवान बलिदान हुए थे, जबकि चीन ने अपने घायल सैनिकों तक की सूची जारी नहीं की।
सुंधाशु त्रिवेदी ने आगे कहा कि इस मामले पर इंटरनेशनल एजेंसी ने भी बताया था कि तब चीन के कम से कम 55-60 लोग मारे गए थे। फिर भी इन लोगों को चीन पर भरोसा है। अफसोस की बात ये है कि कांग्रेस पार्टी का चीन के साथ जो प्यार है, वह नरेंद्र मोदी के विरुद्ध तकरार के तौर पर बार-बार सामने उभरकर आता है।
बता दें, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि इस साल 10 अप्रैल को विदेशी प्रेस को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी वैश्विक मंच पर भारत का पक्ष मजबूती से रखने में नाकाम रहे। 13 अप्रैल को विदेश मंत्री ने यह बयान दिया कि चीन ने हमारी किसी भी ज़मीन पर कब्ज़ा नहीं किया है। विदेश मंत्री के इस बयान ने चीन के प्रति मोदी सरकार की नरम नीति को उजागर कर दिया। चीन हमारे क्षेत्र पर कब्ज़ा करने और सिरिजाप में सैन्य अड्डे का निर्माण करने के लिए आक्रामक बना हुआ है। यह भूमि भारतीय नियंत्रण में थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि एलएसी पर यथास्थिति कायम नहीं रखने के लिए केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार है। खड़गे ने एक बार फिर एलएसी की स्थिति पर देश को विश्वास में लेने की अपनी मांग दोहराई।