सरयू नदी ने फिर जल स्तर बढ़ा बाढ़ ने लिया रौद्र रूप।

विनय मिश्र
जिला संवाददाता
बरहज, देवरिया।
नेपाल देश से एक बार फिर पानी छोड़ा गया इसके बाद बरहज में सरयू नदी में रौद्र रूप धारण कर लिया है रविवार की सुबह 6655 वहीं देर शाम को 6695 सेंटीमीटर खतरा खतरे के निशान के मापन के अनुसार यह देखा गया हालांकि जिस प्रकार से सरयू नदी पानी वृद्धि देखने को मिल रही है जिससे लगभग सैकड़ो गांव के लोग भयभीत हो चुके हैं सरयू नदी का यह मंजर देख लोगों में काफी दौसा देखने को मिल रहा है लोगों को फिर एक बार बाढ़ का डर सताने लगा है विगत दिनों जहां सरयू नदी तूफान पर थी जिसको लेकर जिला प्रशासन पूर्ण रूप से तैयारी कर चुका था लेकिन कुछ बात दिन बीत जाने के बाद धीरे-धीरे सरयू नदी का पानी घटता गया वहीं शनिवार की रात से ही सरयू नदी तूफान पर दिख रही है हालांकि जिला प्रशासन इसको लेकर काफी तक नजर आ रहा है ग्रामीणों को हर संभव मदद करने के लिए जिला प्रशासन पूर्ण रूप से तैयार नजर आ रहा है


